लखनऊ। क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ एवं जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के समन्वय से लखनऊ जनपद की सीनियर पुरुष व महिला टीम के चयन के लिए ट्रायल 5 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। चयनित टीम 6 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित लखनऊ मंडल की टीम के ट्रायल में भाग लेगी।
क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने बताया कि लखनऊ मंडल की चयनित टीम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर गोरखपुर में 9 से 11 दिसंबर 2022 तक होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेगी।