स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद सपा और बसपा में दरार पड़ गई थी। इतना ही नहीं दोनों पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई थी। आलम तो यह रहा कि दोनों दलों ने एक दूसरे से किनारा कर लिया।
यह भी पढ़ें : …तो क्या इस साल भारत का दौरा करेंगे इमरान खान
इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के बाद सपा और बसपा की गाड़ी पटरी से उतर गई और गठबंधन टूट गया था। गठबंधन टूटने के कई कारण बताये गए थे लेकिन लोकसभा चुनाव में मायावती की पार्टी को बड़ा फायदा हुआ था, तो दूसरी ओर सपा को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।
यह भी पढ़ें : बाबुल का राहुल पर तंज, कहा-गांधी को इटैलियन, तो लेफ्ट को…
इसके बाद दोनों अलग हो गए लेकिन कभी भी मायावती ने अखिलेश के बारे में कुछ नहीं बोला है जबकि अखिलेश ने भी मायावती को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें :लालू के विधायक ने नीतीश की तारीफ में क्या कहा
दोनों के रिश्तों में खटास भले ही आ गई हो लेकिन यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मायावती को बर्थडे विश करना नहीं भूले हैं।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 15, 2020
अखिलेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मायावती को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
यह भी पढ़ें :संत पर क्यों भड़के सीएम येदियुरप्पा
अब सवाल ये उठ रहा है क्या अखिलेश यादव की पार्टी एक बार फिर बसपा के साथ कोई राजनीतिक समझौता करना चाहेंगी। कुल मिलाकर देखा जाये तो अगले विधान सभा चुनाव में बीजेपी को हराने का सपना दोनों ही पार्टी देख रही है लेकिन शायद ही अकेले ये संभव हो सके।