जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को गाजियाबाद में हादसे को लेकर योगी सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के नेताओं का श्मशान से पुराना नाता रहा है।
गाजियाबाद का ये शमशान बालू से बना था। सरकार को 2 लाख की जगह 50 लाख की मदद करना चाहिए। इस घटना के लिए बीजेपी जिम्मेदार है। अखिलेश ने कहा कि इससे पहले बनारस में इसी तरह की घटना देखने को मिल चुकी है।
अखिलेश यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि दो लाख रुपए में क्या होता है? सरकार को कम से कम 50 लाख की मदद करनी चाहिए। कन्नौज में परफ्यूम पार्क का प्रोजेक्ट बंद होने पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कन्नौज का इतिहास है।
मैं फ्रांस गया था। वहां के लोगों से मिला। तय किया था कि कन्नौज में परफ्यूम पार्क बनाऊंगा। लेकिन भाजपा सरकार ने इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया। सरकार भूल गई कि ये काम किसान का था, सपा का नहीं था। किसानों पर आंसू गैस के गोले फेंके जा रहे हैं। फिर भी योगी सरकार कहती है कि हम किसान के साथ है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस से क्यों दूरी बनाने लगे हैं यूपीए के सहयोगी दल
ये भी पढ़े : भारत, कोरोना वैक्सीन और नया स्ट्रेन
ये भी पढ़े : 2021 को बनाएं जीवन का सर्वोत्तम वर्ष
इस बीच अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बार फिर सफाई दी है। उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि सरकार गरीबों को फ्री में वैक्सीन दे। इसका सरकार वादा करें और सरकार कैसे वैक्सीन लगाएगी इसका पूरा प्लान भी बताएं। हम तो कहते हैं सबसे पहले मीडियाकर्मियों को लगे। उन्होंने फ्रंट लाइन में काम किया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि आजमगढ़ के गन्ना किसानों को इसलिए भुगतान नहीं हो रहा है, क्योंकि वहां का मैं सांसद हूं। मौजूदा समय में 10 हजार करोड रुपए का गन्ने का भुगतान बकाया है।
उन्होंने कहा कि व्यापारी संगठनों का लॉकडाउन के दौरान बहुत बड़ा नुकसान हुआ लेकिन योगी सरकार ने कोई भी मदद नहीं की। लॉकडाउन के समय में बिजली का बिल देना पड़ा।
व्यापारियों को पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो दी जाएगी। अखिलेश यादव ने गठबंधन को लेकर एक बार फिर पुरानी बात को दोहराया है और कहा है कि सपा के साथ जो सहयोगी छोटे दल थे, उन्हीं के साथ वह 2022 का चुनाव लड़ेगी। अन्य छोटे राजनीतिक दल उनसे जुडऩा चाहेंगे, उस पर विचार किया जाएगा।