उत्तर प्रदेश एडवोकेट्स क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान मे प्रथम लखनऊ एडवोकेट्स क्रिकेट लीग 2025 का फाइनल मैच स्थानीय रास बिहारी तिवारी स्टेडियम में कन्हैया लाल मिश्रा एकादश एवं शांति स्वरूप भटनागर एकादश के मध्य खेला गया।
कन्हैयालाल मिश्रा एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान निखिल श्रीवास्तव के 75 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 161 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए शांति स्वरूप भटनागर एकादश की टीम 92 रन बनाकर आल आउट हो गई। निखिल ने 5 और पंकज राणा ने 2 विकेट लिए।
कन्हैयालाल मिश्रा एकादश ने फाइनल मैच 69 रनों से जीत लिया। फाइनल के मैन ऑफ द मैच निखिल श्रीवास्तव रहे।
प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रितिक , सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आदिल पाशा , सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर आदिल अब्बास एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट निखिल श्रीवास्तव रहे।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन श्री अखिलेश अवस्थी , उत्तर प्रदेश एडवोकेट्स क्रिकेट एसोसिएशन के संस्थापक श्री लोकेन्द्र कुमार गुप्ता ने खिलाड़ी अधिवक्ताओं को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वश्री अखिलेश जायसवाल , मनु दीक्षित, साबिर अब्बास एवं अनुमेष मिश्रा , वरिष्ठ स्कोरर एस पी सिंह उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रतियोगिता के आयोजन सचिव सुमित गुप्ता ने दी।