लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सुधीर तिवारी (पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी और हिमांशु दीक्षित (33) की उम्दा पारी से लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) ने रोमांचक मैत्री मुकाबले में इरम ग्रुप को सात रन से हराया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले के बाद समापन समारोह में इरम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक फैजी यूनुस, सचिव सैफी यूनुस व प्रबंधक बज्मी यूनुस ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
रोमांचक मैत्री क्रिकेट मुकाबले में इरम ग्रुप को सात रन से किया पराजित
विशेष पुरस्कारों में हिमांशु दीक्षित सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, इश्तियाक अहमद सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर व क्षेत्ररक्षक शरददीप चुने गए।
आज मैच में एलएसजेए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 101 रन का स्कोर बनाया। धर्मेंद्र पांडेय (10) और अंशु कुमार (4) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 15 रन जोड़े।
अनुभवी बल्लेबाजी दिव्य नौटियाल के शून्य पर अउट होने के बाद शरददीप ने 12 रन की अहम पारी खेली। वहीं फजल अहमद खान मात्र एक रन का योगदान कर सके। मध्य क्रम में हिमांशु दीक्षित ने 42 गेंदों पर चार चौके से नाबाद 33 रन की अहम पारी खेली जबकि कप्तान एसएम अरशद ने आठ रन जोड़े जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा।
इरम ग्रुप की ओर से डा.राशिद शमीम, सैफी यूनुस व समीर खान ने दो-दो विकेट साझा किए। सईद, मोहम्मद आदिल व अनिमेश सिंह को एक-एक विकेट मिले। जवाब में इरम ग्रुप की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में 94 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। सलामी बल्लेबाज सैफी यूनुस ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए।
उनके बाद मोहम्मद आदिल (16) व अनिमेश सिंह (10) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। एलएसजेए की ओर से सुधीर तिवारी ने उम्दा गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और्र 3 ओवर में मात्र 15 रन देकर पांच विकेट चटकाए। इश्तियाक रजा ने 4 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। शलभ सक्सेना व प्रेम मिश्रा ने एक-एक विकेट साझा किए।