सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार का दिन खास होने जा रहा है क्योंकि यहां पर आईपीएल का एक बड़ा मुकाबला खेला जायेगा। लखनऊ और बेंगलुरु के बीच आईपीएल का मुकाबले का क्रेज विराट कोहली की वजह से बढ़ गया है। आयोजकों ने विराट कोहली की वजह से टिकटों का दाम बढ़ाने में देर नहीं की है।
राजधानी में विराट की मौजूदगी यहां के क्रिकेट फैंस को रोमांचित कर रही है। हालांकि विराट कोहली पहली बार लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलते हुए नजर आयेंगे लेकिन इससे पहले भी वो लखनऊ में खेल चुके हैं।
हालांकि उस वक्त वो बड़े खिलाड़ी के तौर पर अपनी पहचान बनाने में लगे हुए थे। दरअसल विराट कोहली लखनऊ में इससे पहले उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेल चुके हैं। साल 2009 में उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बीच डॉ. अखिलेश दास क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला हुआ था।
इस मैच में उत्तर प्रदेश ने एक पारी 22 रन से शानदार जीत दर्ज की थी लेकिन इस मुकाबले में विराट कोहली ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी टीम भले ही हार गई हो लेकिन दिल्ली की तरफ से खेलते हुए विराट कोहली ने दूसरी पारी में 145 रन की बेजोड़ पारी खेली।
उनकी इस पारी को देखकर उस वक्त के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने उनकी जमकर तारीफ की थी। इस दौरान विराट ने 22 चौके जड़े थे।
उत्तर प्रदेश की टीम मो. कैफ और दिल्ली की टीम आकाश चोपड़ा की अगुवाई में उतरी थी। अब एक बार फिर लंबे अरसे बाद विराट कोहली लखनऊ में और मैच खेलने जा रहे हैं।
ऐसे में क्रिकेट फैंस उनसे एक बार फिर धमाकेदार खेल की उम्मीद कर रहे हैं। भले ही लखनऊ की टीम के लिए इकाना होम ग्राउंड हो लेकिन यहां के क्रिकेट फैंस विराट कोहली का समर्थन करने को पूरी तरह से तैयार है।
ट्रेनिंग सेशन में भाग लेने के लिए विराट कोहली स्टेडियम पहुंचे तो क्रिकेट फैंस इकाना स्टेडियम के गेट पर जुट गए थे और उनकी एक झलक पाने के लिए पूरा जोर लगा दिया था।