Tuesday - 5 November 2024 - 5:13 AM

LSG vs PKBS : मैच होगा रोमांचक, भारी है किसका पलड़ा?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के ये मुकाबला काफी अहम है क्योंकि लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) की टीम अपना पहला मैच हार गई थी।

ऐसे में वो इकाना स्टेडियम पर जीत के साथ अपने होम ग्राउंड पर शुरुआत करना चाहेगी। एलएसजी का दूसरा मैच होगा और उसपर जीत का दबाव होगा।

 

वही पीबीकेएस अपना तीसरा मैच खेलेगा। लखनऊ को अभी तक कोई अंक नहीं मिला है और वह अंक तालिका में सबसे नीचे है। वहीं पंजाब के 2 मैचों से 2 अंक के साथ 5वें नंबर पर है।

मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। शाम सात बजे टॉस होगा और फिर इसके बाद मैच शुरू होगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को चंडीगढ़ में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में 20 रन से पराजय का सामना करना पड़ा था।

PHOTO @ Conversation Lucknow Super Giants@LucknowIPL

दोनों टीमों का क्या रहा है रिकॉर्ड

एलएसजी बनाम पीबीकेएस आमने-सामने के रिकॉर्डः आईपीएल 2022 में पदार्पण के बाद से अब तक लखनऊ और पंजाब ने केवल 3 आईपीएल मैच खेले हैं।

एलएसजी ने 2 और पंजाब ने 1 जीते।पीबीकेएस के खिलाफ लखनऊ का अब तक का उच्चतम स्कोर 257 है और एलएसजी के खिलाफ पंजाब का उच्चतम स्कोर 201 है।

टीम इस प्रकार हैं

लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरण, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मोहम्मद अरशद खान।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम करन, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया , विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसोऊ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com