जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 रनों से शिकस्त देते हुए 15 अंकों के साथ प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है।
अब उसे शनिवार को केकेआर से मुकाबला करना होगा। लखनऊ ने पहले खेलने के बाद मुंबई को 177 रनों बड़ा टारगेट रखा था लेकिन मुंबई की टीम ने धमाकेदार शुरुआत के बावजूद 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी। हालांकि आखिरी ओवर में यूपी के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने बेहद सटीक लाइन लेंथ के सहारे 11 रन बचाकर लखनऊ को जीत दिला दी।
मैच में ईशान किशन ने 39 गेंदों पर सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 25 गेंदों पर 37 रन बनाए, आखिर में टिम डेविड क्रीज पर जमे रहे और उन्होंने 19 गेदों पर 32 रनों की पारी खेली, पर टीम को जीत नहीं दिला सके। लखनऊ के लिए यश ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मोहसिन खान ने 1 विकेट झटका।
मुंबई की पारी पर नज़र
- पहला विकेट: रोहित शर्मा – 37(25) रन – (90/1, 9.4 ओवर)
- दूसरा विकेट: ईशान किशन – 59(39) रन – (103/2, 11.1 ओवर)
- तीसरा विकेट: सूर्यकुमार यादव – 7(9) रन – (115/3, 14.1 ओवर)
- चौथा विकेट: नेहाल वढेरा – 16(20) रन – (131/4, 16.1 ओवर)
- पांचवां विकेट: विष्णु विनोद – 2(4) रन – (145/5, 17.4 ओवर)
अभी तक इकाना पिच पर बल्लेबाज रनों की तरह रहे थे लेकिन मंगलवार को इकाना के स्लो विकेट पर लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।
लखनऊ की धीमी पिच पर मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी बल्लेबाज़ी की. स्टोइनिस ने सिर्फ 47 गेंदों में नाबाद 89 रन बनाए. इस दौरान स्टोइनिस के बल्ले से 4 चौके और 8 छक्के निकले।
लखनऊ ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बनाए. लखनऊ के लिए कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 49 रन बनाए. वह रिटायर्ड हर्ट हुए। वहीं मुंबई के लिए जेसन बेहरनडार्फ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।
लखनऊ की पारी
- पहला विकेट: दीपक हुड्डा – 5(7) रन – (12/1, 2.1 ओवर)
- दूसरा विकेट: प्रेरक मांकड़ – 0(1) रन – (12/2, 2.2 ओवर)
- तीसरा विकेट: क्विंटन डिकॉक – 16(15) रन – (35/3, 6.1 ओवर)
टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका ये फैसला उस वक्त सही साबित होता हुआ दिख रहा था जब 6.1 ओवर में चोटी के तीन बल्लेबाज पावेलियन लौट गए। इस दौरान दीपक हुड्डïा (05), प्रेरक मांकड़ (00) और खतरनाक लग रहे अनुभवी बल्लेबाज डिकॉक (16) रन बनाकर पावेलियन लौट गए लेकिन इसके बाद कप्तान क्रुणाल पंड्या (रिटायर्ड हर्ट 49) और मार्कस स्टॉयनिस (89) ने चौथे विकेट के लिए 82 रन जोडक़र अपनी टीम को मजबूत स्थिति पहुंचा डाला।
18वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. स्टोइनिस ने सिर्फ 36 गेंदों में एक चौके और 4 छक्के की बदौलत पचासा जड़ा।
18 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 3 विकेट पर 147 रन है. 18वें ओवर में स्टोइनिस ने दो छक्के और तीन चौके लगाए। इस तरह 18वें ओवर में कुल 24 रन आए। अब स्कोर 147 हो गया है।
इससे पहले तीसरे ओवर की पहली गेंद पर 12 के कुल स्कोर पर लखनऊ ने अपना पहला विकेट गंवा दिया. दीपक हुड्डा सात गेंदों में सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हुए. दीपक को बेहरनडार्फ ने आउट किया।
जेसन बेहरनडार्फ ने दीपक हुड्डा को आउट करने के बाद अगली ही गेंद पर प्रेरक मांकड़ को भी पवेलियन भेज दिया।प्रेरक मांकड़ ने पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था, लेकिन इस मैच में वह शून्य पर आउट हुए।
सातवें ओवर की पहली गेंद पर कुल 35 के स्कोर पर लखनऊ का तीसरा विकेट गिर गया. क्विंटन डिकॉक के रूप में लखनऊ का तीसरा विकेट गिरा, डिकॉक को पीयुष चावला ने आउट किया. डिकॉक ने 15 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाए।
हालांकि मैदान में गर्मी ज्यादा होने की वजह से क्रुणाल पंड्या को रिटायर हर्ट होना पड़ा। क्रुणाल पंड्या ने 42 गेंदों पर 49 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने एक चौका व एक छक्का जड़ा। वहीं