Friday - 4 April 2025 - 11:36 PM

IPL 2025 : LSG ने MI को 12 रनों से हराया, आवेश खान बने जीत के हीरो

जुबिली स्पेशल डेस्क

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रोमांचक अंदाज में मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। यह मुकाबला 5 अप्रैल (शुक्रवार) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।Digvesh Rathi pulls out his notebook celebration a safe distance away from the batter

आखिरी ओवर में आवेश खान ने बिगाड़ा मुंबई का खेल

लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा दिए गए 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम आखिरी ओवर तक मुकाबले में बनी हुई थी। अंतिम छह गेंदों में मुंबई को जीत के लिए 22 रनों की जरूरत थी, लेकिन लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 9 रन देकर मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस जीत के साथ लखनऊ ने चार मैचों में अपनी दूसरी जीत हासिल की, जबकि मुंबई को चार में से तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

मुंबई की पारी: सूर्यकुमार और नमन धीर की संघर्षपूर्ण पारियां

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। 17 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपने दो विकेट गंवा दिए। पहले इंग्लिश बल्लेबाज विल जैक्स (5) को आकाश दीप ने आउट किया, जबकि दूसरे ओपनर रियान रिकेल्टन (10) को शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन भेजा।

इसके बाद नमन धीर और सूर्यकुमार यादव ने मुंबई की पारी को संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। नमन धीर ने 24 गेंदों पर 46 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उन्हें दिग्वेश सिंह राठी ने क्लीन बोल्ड किया। हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन अन्य बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे सके, जिससे मुंबई की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई।

लखनऊ की पारी: मार्श और मारक्रम की तूफानी शुरुआत, पंड्या ने दिखाया जलवा

इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। टीम की शुरुआत शानदार रही, जहां मिचेल मार्श (60) और एडन मारक्रम (53) ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पहले 7 ओवरों में ही 76 रनों की साझेदारी कर दी।

मार्श ने सिर्फ 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और मैदान के चारों ओर शॉट्स खेले। हालांकि, मुंबई के युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मार्श को अपनी ही गेंद पर कैच कराकर इस खतरनाक साझेदारी का अंत किया।

इसके बाद निकोलस पूरन (12) ने आते ही एक गगनचुंबी छक्का लगाया, लेकिन हार्दिक पंड्या ने उन्हें जल्द ही पवेलियन भेज दिया। कप्तान ऋषभ पंत भी बल्ले से नाकाम रहे और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।

हार्दिक पंड्या की घातक गेंदबाजी

मुंबई इंडियंस की ओर से हार्दिक पंड्या ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने मारक्रम, पूरन, पंत, डेविड मिलर और आकाशदीप के महत्वपूर्ण विकेट झटके, जिससे लखनऊ के रनगति पर ब्रेक लग गया।

हालांकि, आयुष बडोनी (30) और डेविड मिलर (27) ने अंत में तेज बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। पारी के आखिरी ओवर में पंड्या ने मिलर और आकाशदीप को आउट कर मुंबई को एक बार फिर मैच में वापस लाने की कोशिश की, लेकिन अंततः लखनऊ ने 12 रनों से मैच जीत लिया।

लखनऊ की दूसरी जीत, मुंबई की तीसरी हार

इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने चार मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की, जबकि मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन अब तक संघर्षपूर्ण रहा है। मुंबई की टीम अब तक चार में से सिर्फ एक मुकाबला जीत सकी है।

मुंबई इंडियंस का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज विकेट रन
विल जैक्स कैच रवि बिश्नोई, बोल्ड आकाश दीप 5
रियान रिकेल्टन कैच रवि बिश्नोई, बोल्ड शार्दुल ठाकुर 10
नमन धीर बोल्ड दिग्वेश सिंह राठी 46
सूर्यकुमार यादव कैच अब्दुल समद, बोल्ड आवेश खान 62
तिलक वर्मा रिटायर्ड आउट 25
हार्दिक पंड्या नाबाद 28
मिचेल सेंटनर नाबाद 02

आईपीएल के 16वें मुकाबले में लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर लखनऊ की टक्कर मुंबई से हो रही है। इस अहम मुकाबले में मुंबई के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में लखनऊ की टीम के ऊपर बड़े स्कोर बनाने का दबाव होगा।

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. लखनऊ की टीम पहले बैटिंग करेगी. रोहित शर्मा आज नहीं खेल रहे हैं. वह चोटिल हैंदोनों टीमों की अगर बात करें तो LSG vs MI, IPL 2025: मुंबई के कप्तान हार्दिक ने जीता टॉस, घर में पहले बैटिंग करेगी लखनऊ

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन  : विल जैक, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन
एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, अवेश खान

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com