सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक बार फिर आईपीएल की धूम देखने को मिलेगी। आईपीएल-2023 का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइंटस के बीच इकाना स्टेडियम लखनऊ में शनिवार को खेला जाएगा। इसके साथ ही इकाना स्टेडियम पर आईपीएल का चौथा मुकाबला आयोजित होगा।
टूर्नामेंट में अब तक केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपने शुरुआती छह मुकाबलों में से 4 मैचों में जीत हासिल करते हुए टॉप पर पहुंच गई है।
हालांकि अब उसे हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम से दो-दो हाथ करना होगा। मौजूदा चैंपियन जीटी ने अब तक पांच मुकाबलें खेले हैं जिसमें उन्हें तीन मैचों में जीत और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
अगर दोनों टीमों पर नजर डाले तो स्पिनरों के मामले में गुजरात का पलड़ा भारी नजर आ रहा है क्योंकि उसके पास राशिद खान है।
गुजरात टाइटंस के उपकप्तान और दुनिया के नंबर-1 टी-20 गेंदबाज राशिद खान मौजूदा आईपीलए में हैट्रिक लेने वाले एकमात्र स्पिनर है। आईपीएल के करियर पर एक नजर डाले तो उन्होंने 97 मैच खेल चुके हैं और 123 विकेट चटकाये है। राशिद खान को इकाना स्टेडियम पर खेलने का अच्छा अनुभव है क्योंकि 2019 में अफगानिस्तान टीम का घरेलू मैदान लखनऊ का इकाना स्टेडियम रहा है।
अफगान और वेस्टइंडीज के बीच यहां पर टेस्ट, वन डे और टी-20 की सीरीज 2019 में खेली गई थी। लखनऊ में खेले गए तीन वन डे मैचों में राशीद खान ने दो विकेट चटकाये जबकि तीन टी-20 में तीन विकेट चटकाये थे। वहीं एकमात्र टेस्ट क्रिकेट में राशीद खान ने तीन विकेट चटकाये।
भले ही उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा हो लेकिन इकाना की धीमी पिच पर वो खतरनाक साबित हो सकतेहैं।
LSG vs GT Head-to-Head
- कुल – 02
- गुजरात टाइटंस – 02
- लखनऊ सुपर जायंट्स – 00
Lucknow Super Giants Probable Playing XI
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अमित मिश्रा
Gujarat Titans Probable Playing XI
ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा