Saturday - 12 April 2025 - 10:49 PM

LSG vs GT, IPL 2025 : पूरन और मारक्रम की धमाकेदार पारियों से सुपर जायंट्स की लगातार तीसरी जीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। निकोलस पूरन (61) और एडन मारक्रम (58) की शानदार पारियों की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 26वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को तीन गेंद शेष रहते छह विकेट से हराया। यह सुपर जायंट्स की इस सीजन में लगातार तीसरी जीत है।

181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत शानदार रही। कप्तान ऋषभ पंत और एडन मारक्रम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। पंत 21 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार बने।

इसके बाद मैदान में उतरे निकोलस पूरन ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए मारक्रम के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। मारक्रम ने 31 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

पूरन ने फिर भी रफ्तार बरकरार रखी और 34 गेंदों में एक चौका और सात छक्कों की मदद से 61 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें राशिद खान ने 16वें ओवर में आउट किया।

चौथे विकेट के रूप में डेविड मिलर केवल सात रन बनाकर वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद आयुष बडोनी (28)* और अब्दुल समद (2)* ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। लखनऊ ने 19.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर मैच जीत लिया।

इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स ने न सिर्फ दो महत्वपूर्ण अंक अर्जित किए, बल्कि प्लेऑफ की ओर अपने कदम और मजबूत कर लिए हैं।

इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली लखनऊ की टीम ने गुजरात टाइटन्स को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर 180 रन के स्कोर पर रोक दिया है। गुजरात ने आखिरी 8 ओवर में 60 रन बनाए और उसके 6 विकेट गिर। गुजरात की ओर से शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अर्धशतकीय पारियां खेली। लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार ओवरों में 34 रन देकर दो विकेट लिए. रवि बिश्नोई ने भी चार ओवर में 36 रन दो विकेट लिए

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के एक अहम मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। कप्तान ने पिच और मौसम की स्थिति को देखते हुए पहले गेंदबाजी को सही रणनीति बताया।

गुजरात टाइटन्स का स्कोरकार्ड: (180/6, 20 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
साई सुदर्शन कैच पूरन, बोल्ड रवि बिश्नोई 56
शुभमन गिल कैच मार्करम, बोल्ड आवेश खान 60
जोस बटलर कैच शार्दुल, बोल्ड दिग्वेश सिंह राठी 16
वॉशिंगटन सुंदर बोल्ड रवि बिश्नोई 2
शेरफेन रदरफोर्ड LBW शार्दुल ठाकुर 22
शाहरुख खान नाबाद 11*
राहुल तेवतिया कैच मार्करम, बोल्ड शार्दुल ठाकुर 0
राशिद खान नाबाद 4*

विकेट पतन: 120-1 (शुभमन गिल, 12.1 ओवर), 122-2 (साई सुदर्शन, 13.1 ओवर), 127-3 (वॉशिंगटन सुंदर, 13.6 ओवर), 145-4 (जोस बटलर, 16.4 ओवर), 176-5 (शेरफेन रदरफोर्ड , 19.3 ओवर), 176-6 (राहुल तेवतिया, 19.4 ओवर)

लखनऊ VS गुजरात H2H

  • कुल मैच: 5
  • गुजरात जीता:4
  • लखनऊ जीता: 1

गुजरात टाइटन्स

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, आर. साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, करीम जनत.

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड

ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हेंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com