Tuesday - 29 October 2024 - 6:12 PM

LSG Vs CSK : धोनी के लिए बस कर रहे थे अल्लाह से दुआ…रुक जाये बारिश लेकिन

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी की एक झलक पाने के लिए आज भी करोड़ों फैन्स इंतजार करते हैं, लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेलने उतरे माही को देखते ही फैन्स क्रेजी हो गए थे।

लेकिन 19 साल के अली और 14 साल के कंबर को इस बाद का मलाल है कि वो आज माही का हेलीकॉप्टर शॉट नहीं देख पाये। बारिश ने उनकी इस हसरत पर पानी फेर दिया।

दरअसल दोनों ही महेंद्र सिंह धोनी के फैन है। जब से दोनों का पता चला कि धोनी इस बार आईपीएल का मुकाबला खेलने के लिए लखनऊ आ रहे हैं तो दोनों ने प्लॉन किया कि वो इस बड़े मुकाबले के गवाह बनेंगे और इसी के तहत दोनों ने टिकट लिया और बारिश में भीगने के बावजूद इकाना पहुंचे।

अली अमीनाबाद में रहते हैं जबकि उनके साथी कंबर चौक में रहते हैं। दोनों की दोस्ती बचपन की है लेकिन दोनों का शौक क्रिकेट है। बुधवार को सुबह से दोनों ने अपने सारे कामों को निपटा लिया था और मैच देखने की तैयारी में थे। होटल मैनजमेंट की पढ़ाई करने वाले अली आज उस खिलाड़ी को नजदीक देखने वाले थे जिसको वो अक्सर टीवी पर देखते थे। इतना ही नहीं माही से जुड़ी हर चीज को फॉलो करते हैं।

ऐसे में बुधवार को अली और कंबर अपने घर से मैच देखने के निकले बारिश के बावजूद दोनों किसी तरह से इकाना पहुंचे। हालांकि जब दोनों पहुुंचे तो मैच शुरू हो चुका था और करीब-करीब 10 ओवर का खेल भी हो गया था लेकिन दोनों को खुशी थी उनकी नजरों के समाने धोनी थे और विकेटकीपिंग कर रहे थे।

अब बस इंतेजार था किसी तरह से माही की बैटिंग आ जाये और उसे खेलते हुए अपनी आंखों से देख ले लेकिन जब 19.2 ओवर का खेल हुआ तो बारिश आ गई और मैच बीच में रोक देना पड़ा।

इस दौरान दोनों आसमान की तरफ हाथ उठाकर दुआ कर रहे थे किसी तरह बारिश रूक जाये और मैच शुरू हो सके लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इस वजह से दोनों काफी मायूस है। इस दौरान पूरा का पूरा इकाना स्टेडियम धोनी-धोनी के नाम से गूंज उठा।

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स यानी महेंद्र सिंह धोनी। जी हां अगर चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा नाम महेंद्र सिंह धोनी कहे तो गलत नहीं होगा।

दरअसल धोनी ने खुद कई बार इस आईपीएल फ्रेंचाइजी को अपना दूसरा घर बताया है। वहीं धोनी का प्यार इस फ्रेंचाइजी के लिए जितना है, उससे कहीं ज्यादा प्यार उनको फैंस से मिलता है। पहली बार लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेलने के लिए उतरे धोनी को उम्मीद नहीं होगी उनको यहां भी उतना ही प्यार मिलेगा जितना चेन्नई में मिलता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com