Monday - 20 January 2025 - 5:35 PM

IPL 2025 को लेकर LSG के मालिक ने पंत को लेकर लिया ये बड़ा फैसला, देखें-पूरी रिपोर्ट

जुबिली स्पेशल डेस्क

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान नियुक्त किये गए है। इसका ऐलान खुद टीम के मालिक संजीव गोयनका ने एक पत्रकार वार्ता में की है।

लीग के आगामी सत्र के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को 27 करोड़ की भारी कीमत में अपने साथ जोड़ा।

वहीं कप्तान बनने के बाद पंत ने इस पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि मैंने अपने सभी कप्तानों से बहुत कुछ सीखा है। रोहित शर्मा से आप सीखते हैं कि एक खिलाड़ी की देखभाल कैसे की जाती है।

यह कुछ ऐसा है जो मैंने उनके नेतृत्व से सीखा है और एक कप्तान के रूप में दोहराना चाहता हूं।

फोटो : सोशल मीडिया

लखनऊ के नए कप्तान ने आगे कहा, कि माही भाई के शब्द बहुत प्रसिद्ध (फेमस) हैं. एमएस धोनी ने कहा था प्रक्रिया का ध्यान रखें, और परिणाम अपने आप आ जाएंगे। मैं इसे ध्यान में रखूंगा। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने कहा कि  ऋषभ पंत लखनऊ सुपरजायंट्स की कमान संभालेंगे।

इस दौरान पंत को लेकर लखनऊ के मालिक ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महान कप्तान बनेंगे। इससे पहले दिल्ली की कमान संभाल रहे थे पंत लेकिन इस बार लखनऊ ने उनको भारी भरकम रकम में अपनी टीम में रखा है।  संजीव गोयनका ने कहा, “लोग अभी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में ‘माही (एमएस धोनी) और रोहित’ कहते हैं. मेरे शब्दों को नोट कर लीजिए. 10-12 साल बाद यह ‘माही, रोहित और ऋषभ पंत’ होगा।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)रिटेन- निकोलस पूरन (21 करोड़), मयंक यादव (11 करोड़), रवि बिश्नोई (11 करोड़), आयुष बदोनी (4 करोड़) और मोहसिन खान (4 करोड़)खरीदे- ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप, हिम्मत सिंह, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, मैथ्यू ब्रीट्जके

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com