Sunday - 20 April 2025 - 12:21 PM

वैभव की पहली चमक पर फिदा हुए LSG मालिक गोयनका, बोले-भविष्य का सुपरस्टार! पोस्ट हुआ वायरल

जुबिली स्पेशल डेस्क

14 साल 22 दिन के वैभव सूर्यवंशी-यह नाम भले ही अभी तक लोगों ने ज़्यादा न सुना हो, लेकिन बिहार का यह लाल अब क्रिकेट के आसमान पर चमकने लगा है।

आईपीएल में उन्होंने लखनऊ के गेंदबाजों के लिए खौफ का नाम बनते हुए 20 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से शानदार 34 रन बनाए और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सोशल मीडिया पर उनकी बल्लेबाज़ी को लेकर जमकर चर्चा हो रही है और उन्हें “अगला युवराज सिंह” तक कहा जा रहा है। फैंस का कहना है, “आईपीएल की पहली ही गेंद और पूरी दुनिया को दिखा दिया ट्रेलर… यह टैलेंट वाकई गजब है!”

हालांकि मुकाबले में लखनऊ ने राजस्थान को रोमांचक अंदाज़ में हराया, लेकिन वैभव के प्रदर्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है। एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका भी वैभव से प्रभावित नज़र आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर कर उनका हौसला बढ़ाया।

ये भी पढ़े : IPL 2025 : क्या होता है ‘बैट घोटाला’? सरेआम गेंदबाजों के साथ हुआ धोखा

राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 साल की उम्र में डेब्यूकरने वाले वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाज़ी देखकर एलएसजी के मालिक भी गदगद हो उठे। गोयनका ने सोशल मीडिया पोस्ट में पहले पूरी एलएसजी टीम — कप्तान ऋषभ पंत, अब्दुल समद, आवेश खान और एडेन मार्करम को जीत की बधाई दी और फिर वैभव की तारीफ करते हुए लिखा, “वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शुरुआत की। एक प्रतिभाशाली और भविष्य का सुपरस्टार। आपको निरंतर सफलता की शुभकामनाएं।”

 

जूनियर स्तर पर अपनी छाप छोड़ने वाले वैभव अब आईपीएल में भी धूम मचा रहे हैं। बिहार के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके वैभव ने आईपीएल में डेब्यू करते ही इतिहास रच दिया। महज 14 साल की उम्र में पारी की शुरुआत करते हुए, वह आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उनके डेब्यू ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है और वे देशभर में चर्चा का केंद्र बन गए हैं।

आईपीएल की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर वैभव ने सभी को चौंका दिया। क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर वह इसी तरह प्रदर्शन करते रहे तो जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना सकते हैं। बिहार के लिए पांच रणजी ट्रॉफी मैच खेल चुके वैभव अब आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का दम दिखा रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com