जुबिली न्यूज डेस्क
एक बार फिर देश की जनता को एक बड़ा झटका लगा है। जी हां सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी हैं। इसके बाद अब देश की जनता को घरेलू गैस सिलिंडर के लिए पहले से अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। तेल कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 25 रूपये तक का बड़ा इजाफा कर दिया है।
दाम बढ़ने के बाद अब घरेलू सिलिंडर की कीमत 794 रूपये पहुंच गई है, जबकि पहले इसकी कीमत 769 रूपये थी। बढ़े हुए दाम आज यानी 25 फरवरी से लागू हो गये हैं। बता दें कि इस महीने में ऐसा तीसरे बार हुआ है जब तेल कंपनियों ने गैस सिलिंडर के दाम बढ़ाये हैं। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है।
इससे पहले सरकार ने 4 फरवरी को घरेलू सिलिंडर के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया था। इसके बाद 15 फरवरी को एक बार फिर से सरकार ने सिलेंडर के दामों को 50 रुपये तक बढ़ा दिया था। और अब तीसरी बार है जब फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की है।
घरेलू गैस कीमतों में लगातार तीन महीने से बढ़ रहे दामों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पिछले तीन महीने में घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपए बढ़े। पेट्रोल डीजल शतक मारने की तरफ बढ़ ही चुके हैं। अर्थव्यवस्था के दोनों छोरों पर खरबपति मित्रों के लिए बैटिंग करने वाली मोदी सरकार की पिच आमजनों के लिए कमरतोड़ महंगाई से भरी हुई है।
पिछले तीन महीने में घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपए बढ़े।
पेट्रोल डीजल शतक मारने की तरफ बढ़ ही चुके हैं।
अर्थव्यवस्था के दोनों छोरों पर खरबपति मित्रों के लिए बैटिंग करने वाली मोदी सरकार की पिच आमजनों के लिए कमरतोड़ महंगाई से भरी हुई है। pic.twitter.com/SsLb3C7Nnl
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 25, 2021
गौरतलब है कि हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के दाम में बदलाव किया जाते हैं। इस बार एक फरवरी को कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 190 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर का कीमत 1533.00 रुपये, कोलकाता में 1598.50 रुपये, मुंबई में 1482.50 रुपये और चेन्नई में 1649.00 रुपये पहुंच गई।
ये भी पढ़े : राहुल गांधी को कपिल सिब्बल ने क्या सलाह दी?
जाहिर है कि देश में एलपीजी गैस की पहुंच करीब 99.5 फीसदी भाग तक हो गई है। अब तक देश में एलपीजी के करीब 28.9 करोड़ कंज्यूमर हो गए हैं।