जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली. दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई है. तेल कंपनियों ने एक सिलेंडर की कीमत 7 रुपये बढ़ा दी है. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसकी कीमत काफी समय से स्थिर बनी हुई है. दिल्ली में अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर यानी 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का खुदरा मूल्य 1,773 रुपये से बढ़कर 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो चुका है.
गौरतलब है कि लगातार तीन बार दाम में कटौती के बाद कमर्शियल एलपीजी की कीमत बढ़ाई गई है. अप्रैल, मई और जून में इसके दाम घटाए गए थे. हालांकि, मार्च में कमर्शियल एलपीजी की कीमत में बहुत तेज उछाल देखने को मिला था.
इस साल कब-कब बदली कीमत
1 जून 2023 को तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में 83 रुपये की कटौती की थी. इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1773 रुपये हो गई थी. मई में कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 171.50 रुपये की कटौती की गई थी. इसके बाद दिल्ली में 19 kg वाला सिलिंडर 1856.50 रुपये का हो गया था. अप्रैल में भी एलपीजी की कीमत में 92 रुपये की कटौती की गई थी. वहीं, मार्च में कमर्शियल एलपीजी के दाम में करीब 350 रुपये बढ़ा दिए गए थे.
घरेलू एलपीजी में कोई बदलाव नहीं
घर में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आखिरी बार इसकी कीमत में बदलाव 1 मार्च 2023 को हुआ था. तब इसे 50 रुपये सस्ता किया गया था. दिल्ली में घरेलू एलपीजी की कीमत 1103 रुपये है. वहीं, कोलकाता में यह 1129, चेन्नई में 1118.50 और मुबंई 1112.50 रुपये प्रति सिलिंडर मिल रही है.
ये भी पढ़ें-केजरीवाल सरकार को झटका, LG ने की 400 लोगों की सेवाएं समाप्त