जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश की जनता को एक बार फिर महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। मार्च महीने की शुरुआत में ही आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल एक बार दिर एलपीजी गैस सिलिंडर के दामों में बढ़ोत्तरी हो गई है।
इस बार फिर से घरेलू गैस के सिलिंडर में 25 रूपये बढ़ गये हैं। बता दें कि बीते तीन दिन पहले ही 25 रूपये की बढ़ोत्तरी की गई थी।एक हफ्ते के अंदर दोबारा बढ़ोतरी से सिलिंडर की कीमतों में और इजाफा हो गया है।
बढ़ाये गये दामों के बाद अब 14.2 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी एलपीजी गैस सिलिंडर दिल्ली में घरेलू गैस का रेट 794 से बढ़कर 819 रुपए पहुंच गया है। साथ ही मुंबई में नई कीमत बढ़कर 819 रुपए, कोलकाता में 845.50 रुपए और चेन्नई में 835 रुपए में एलपीजी गैस सिलिंडर मिलेगा।
गौरतलब है कि हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दाम में बदलाव किये जाते हैं। इसके साथ ही 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 90.50 रुपए बढ़ाये गये है। अब दिल्ली में ये सिलिंडर 1614 रुपए में मिलेगा। उसी तरह मुंबई का रेट अब 1563.50 रुपए प्रति सिलिंडर पहुंच गया है। वहीं, कोलकाता में 1681.50 रुपए और चेन्नई का रेट 1730.5 रुपए पहुंच गया है।
इससे पहले राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव 1533.00 रुपये, कोलकाता में 1598.50 रुपये, मुंबई में 1482.50 रुपये और चेन्नई में 1649.00 रुपये में मिल रहा था । एलपीजी गैस की कीमत पिछले दो माह से लगातार बढ़ रही है। फरवरी में तीन अलग-अलग मौकों पर कीमत में तेजी आई। और करीब 100 रुपए की तक कीमतें बढ़ी।