जुबिली न्यूज डेस्क
देश में हर दिन मिलने वाले कोरोना के नये मामले निश्चित रूप से चिंता बढ़ाने वाले हैं लेकिन देश में कोरोना के एक्टिव केसों में कमी था़ेड़ी राहत देने वाली है।
बीते 24 घंटे में भले ही देश में कोरोना के 36,571 नए मामले मिले हैं, लेकिन देश में एक्टिव केसों की संख्या अब 3,63,605 ही रह गई है। यह आंकड़ा बीते 150 दिनों यानी 5 महीनों में सबसे कम है।
इसके अलावा कोरोना रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ते हुए अब 97.54 पर्सेंट हो गया है। अब तक मिले कोरोना के कुल मामलों के मुकाबले एक्टिव केसों का प्रतिशत देखें तो फिलहाल यह 1.12 फीसदी ही है, जो मार्च 2020 के बाद का निचला स्तर है।
देश में बीते 24 घंटे में जहां 36,571 नए मामले मिले हैं तो वहीं 36,555 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। इन आंकड़ों के साथ ही देश में अब तक कोरोना संक्रमण से रिकवर होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3,15,61,635 हो गया है। रिकवरी रेट भी इसके साथ ही मार्च 2020 के बाद पहली बार इतना अधिक हुआ है।
यह भी पढ़ें : जानिये अफगानिस्तान से भागकर कहाँ गए अशरफ गनी
यह भी पढ़ें : इस गाइडलाइन में लिखा है कि नेल पालिश लगाई तो उंगलियां कटेंगी
यह भी पढ़ें : सांस तो तब आयी जब जहाज़ रनवे पर दौड़कर हवा में उठ गया
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत में बदलते आतंकी
वीकली पॉजिटिविटी रेट में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है और फिलहाल यह 1.93 फीसदी ही है। बीते 56 दिनों से यह आंकड़ा लगातार 3 पर्सेंट से कम बना हुआ है।
इसके अलावा डेली पॉजिटिविटी रेट भी 1.94 पर्सेंट ही है। यह भी 25 दिनों से 3 फीसदी से कम पर ही बना हुआ है। अब तक देश में कोरोना के 57.22 करोड़ टीके लग चुके हैं।