Friday - 28 March 2025 - 4:13 PM

लव ट्रायंगल और तलाक…आखिर क्यों इस शहर में तेजी से टूट रहे हैं रिश्ते

जुबिली न्यूज डेस्क 

कहते हैं पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्म का होता है, लेकिन आजकल एक जन्म में भी निभाना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. आज के दौर में पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आना आम बात हो गई है. जिसकी वजह से जिन्दगी भर चलने वाला यह रिश्ता बीच में टूट रहा है. वहीं यूपी के बरेली से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जहां जिले में पति-पत्नी के झगड़े अब आम हो गए हैं.

 चौंकाने वाली सच्चाई 

वन स्टॉप सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021-22 में दंपती विवाद के 141 मामले दर्ज हुए. 2022-23 में यह संख्या बढ़कर 370 हो गई. 2023-24 में 749 और 2024-25 में अब तक 1201 मामले दर्ज हो चुके हैं. इसका मतलब है कि बीते चार वर्षों में पति-पत्नी के झगड़ों में आठ गुना तक बढ़ोतरी हुई है.

उन्होंने बताया कि वन स्टॉप सेंटर की टीम पति-पत्नी को समझाने और उनके रिश्ते को बचाने की कोशिश कर रही है. जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा ने बताया कि कई बार हालात ऐसे हो जाते हैं कि समझौता कराना मुश्किल हो जाता है, लेकिन फिर भी उनकी टीम पूरी कोशिश करती है कि परिवार को टूटने से बचाया जाए.

पति-पत्नी के बीच विवाद की कई वजहें सामने आई हैं. इनमें शक, गलतफहमियां, आर्थिक तंगी, मोबाइल का अधिक इस्तेमाल, बाहरी संबंध और पारिवारिक दखल जैसे कारण रिश्तों में दरार डाल रहे हैं. मुस्लिम समुदाय में आने वाले 60 से 70 फीसदी मामलों की वजह पति का दूसरा निकाह है. कई बार पति बिना तलाक दिए दूसरा निकाह कर लेते हैं या पत्नी पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें घर से निकाल देते हैं, ऐसे में महिलाएं वन स्टॉप सेंटर और अदालत का सहारा लेती हैं.

बच्चों को लेकर भी विवाद

बरेली के बारादारी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक दंपती के बीच उनकी बेटी को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी को वन स्टॉप सेंटर में शिकायत दर्ज करानी पड़ी. इसी तरह, प्रेम-त्रिकोण के मामले भी बढ़ रहे हैं. किसी का किसी और से अफेयर होने की वजह से भी पति-पत्नी के बीच दरार आ रही है.

ये भी पढ़ें-इस राज्य में मंदिर में खास वर्ग के लोगों की एंट्री बैन, इजाजत के लिए पहुंचे कोर्ट

वन स्टॉप सेंटर और जिला प्रशासन ऐसे मामलों में दंपती को समझाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. कई बार बातचीत से मामला सुलझ जाता है, लेकिन जब पति-पत्नी किसी भी हालत में साथ रहने को तैयार नहीं होते तो उन्हें कानूनी मदद भी दी जाती है. बरेली में पति-पत्नी के झगड़ों में तेजी से बढ़ोतरी चिंता का विषय बन रही है. रिश्तों में विश्वास और पारिवारिक समझ बढ़ाने की जरूरत है ताकि परिवार बिखरने से बच सकें.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com