Tuesday - 29 October 2024 - 6:03 PM

प्यार चढ़ा परवान तो, पाकिस्तानी महिला पहुंची भारत, फिर जो हुआ

जुबिली न्यूज डेस्क

एक पाकिस्तानी महिला को भारतीय शख्स से प्यार हो गया, जिसके बाद वह अपने चार बच्चों के साथ कराची से भागकर भारत आ पहुंची. 27 साल की सीमा हैदर पहले टूरिस्ट वीजा पर दुबई गई, वहां से काठमांडू पहुंची जिसके बाद उसने पोखरा से दिल्ली के लिए बस ली. महिला के पास भारत में दाखिल होने के वैध दस्तावेज नहीं थे. उसने किसी तरह से भारत में एंट्री की और दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी के पास जा पहुंची.

पाकिस्तान के कराची की सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के 22 साल के सचिन की दोस्ती साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन गेम पबजी खेलते हुए हुई थी. सचिन किराने की दुकान में काम करता है और ग्रेटर नोएडा में ही रहता है.

पाकिस्तान से भारत पहुंची

दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई और महिला ने भारत आकर सचिन से शादी करने का फैसला किया. 27 मई को महिला कराची से अपने चार बच्चों के साथ भारत के लिए निकली और दुबई, नेपाल होते हुए सचिन के पास ग्रेटर नोएडा आ पहुंची. सीमा बच्चों के साथ सचिन के साथ उसी के घर पर रहने लगी. जब सचिन ने महिला को शादी के लिए कहा तो दोनों ने इसपर राय लेने के लिए एक वकील से संपर्क किया. वकील ने जब देखा कि महिला और बच्चों के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट है और उनके पास भारत का वीजा नहीं है तो उसे शक हुआ और उसने इसके बारे में पुलिस को सूचना दी.

महिला का घरेलू हिंसा का दावा

ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि सूचना मिली थी कि एक पाकिस्तानी महिला ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रह रही है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस जब पहुंची तो सीमा और सचिन चारों बच्चों को लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने सीमा, सचिन और चारों बच्चों को हरियाणा के बल्लभगढ़ से हिरासत में ले लिया. सीमा के चारों बच्चे 10 साल से कम उम्र के हैं.

सीमा ने पुलिस पूछताछ में दावा किया है कि पाकिस्तान में उसके साथ घरेलू हिंसा की जाती थी. पुलिस के मुताबिक सीमा ने बताया कि उसका पति उसे पीटता था और वह सऊदी अरब में काम करता है. सीमा ने यह भी बताया कि पति से चार साल से उसकी मुलाकात नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें-तालिबान का फरमान, बंद होंगे सारे ब्यूटी पार्लर

कराची के घर को बेचकर भारत आई

सीमा ने पुलिस को यह भी बताया कि वह अपने कराची के घर को बेचकर भारत आई ताकि वह सचिन से शादी कर पाए. मीडिया रिपोर्टों में यह भी कहा जा रहा है कि सचिन और सीमा की मुलाकात 8 मार्च 2023 को नेपाल के काठमांडू में हुई थी. जहां उन्होंने एक सप्ताह साथ बिताया था. सीमा पर्यटन वीजा पर नेपाल गई थी.

ये भी पढ़ें-गरीबी का भयावह चेहरा, 800 रुपये में बेटी को बेचा, फिर…

ग्रेटर नोएडा पुलिस का कहना है कि पाकिस्तानी महिला और सचिन से पूछताछ की जा रही है और जब पूछताछ पूरी हो जाएगी तो आगे की जानकारी साझा की जाएगी. यूपी पुलिस ने महिला के बारे में पाकिस्तानी दूतावास को जानकारी दे दी है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com