जुबिली स्पेशल डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक लव जेहाद का बेहद चौंकाने वाला मामला पेश आया है। दरअसल यहां पर एक शख्स ने पहले नाम बदलकर शादी की और फिर उसका रेप कर डाला।
इतना ही नहीं महिला के दो देवरों और एक मौलाना ने भी कथित रूप से उसके साथ शर्मानाक काम करते हुए रेप किया है। इतना सबकुछ होने के बाद सास ने उस महिला को वेश्यावृत्ति के धंधे में उतार दिया।
पूरा मामला ग्वालियर के गोल पहाडिय़ा का बताया जा रहा है, जहां पर एक महिला ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत पुलिस से की और अपनी शिकायत में कहा है कि डबरा के रहने वाले एक युवक ने अपना नाम बदलकर उससे पहले दोस्ती की और बाद में उसके साथ रेप को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें : प्यार के लिए बहा दिया अपने जिगरी दोस्त का खून
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर
पीडि़ता ने कहा है कि प्रेग्नेंट करने के बाद आरोपी ने पहले तो उसका गर्भपात करा दिया और बाद में उससे शादी की लेकिन फिर उसके साथ धोखा हुआ है। मौलाना ने कहा कि तुम्हारी शादी वैध नहीं इसलिए तुम्हें मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी करनी होगा। इसके बाद धर्म परिवर्तन की आड़ में दो देवरों और बाद में मौलाना ने भी उसका रेप कर डाला है।
मामला यही नहीं खत्म हुआ आगे सास उसे वेश्यावृत्ति के धंधे में भेज दिया और कमरे में नजरबंद कर दिया जाता था और इसी दौरान उसकी इज्जत को तार-तार किया जाता था।
हालांकि किसी तरह से 20 अप्रैल को पीडि़ता तब आजाद हो पायी जब आरोपी उसकी कुंडी लगाना भूल गए थे और तभी मौका देखकर महिला से वहां फरार होकर अपने परिजनों के पास पहुंची ।
पूरी घटना को बताया। इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और बाकी तलाश शुरू कर दी है।