बीजिंग। ‘लव हार्मोन’ शब्द सुनकर हर किसी के दिल में कुछ-कुछ होने लगता है। इतना ही नहीं अक्सर किसी को देखकर आपको भी कुछ-कुछ होता है? फिर आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों होता है?
यह भी पढ़ें : एक राजा जो बन गया बुन्देलों का भगवान
तो इसके लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है बल्कि लव हॉर्मोन जिम्मेदार है। दरअसल प्यार से जुड़ी सारी भावनाओं के पीछे लव हॉर्मोन का ही हाथ होता है।
उधर एक रिपोर्ट में लव हॉर्मोन को लेकर बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति आप पर किसी प्रकार का हमला करता है या फिर कोई ऐसी बात बोल देता है जो आपको लग जाती है। इस वजह से आपको भारी गुस्सा आता है और कभी-कभी बदला लेना का विचार भी मन में आ जाता है।
कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है। जवाब है ‘लव हार्मोन’। दरअसल एक अध्ययन के अनुसार संघर्ष में उलझे लोगों में ‘लव हार्मोन’ ऑक्सीटोसिन का स्तर बढ़ सकता है और यह निर्णय लेने की गतिविधि से जुड़े मस्तिष्क के तंत्र को प्रभावित कर सकता है। इस अध्ययन में उन तथ्यों पर अधिक प्रकाश डाला गया है जिससे लोग प्रतिशोध की आग में जल उठते हैं।
यह भी पढ़ें : कानाफूसी : यूपी के ज्ञानी अफसर
अध्ययन में कहा गया है कि हार्मोन का स्तर बढऩे से एक समूह के बीच प्यार और हमदर्दी की भावना बढ़ती है और साथ ही जब कोई बाहरी समूह हमला करता है तो बदला लेने की इच्छा भी बढ़ जाती है।
इससे पहले एक लव हार्मोन को लेकर कुछ और अध्ययन भी सामने आ चुके हैं। उन अध्ययन के अनुसार जिसे आप चाहते हैं, उसे देखने के बाद लव हॉर्मोन केवल आपकी भावनाओं को ही सक्रिय नहीं करता, बल्कि यह पुरानी मांसपेशियों को नए की तरह काम करने में भी सहायता करता है।
एक नए शोध के मुताबिक, ऑक्सिटोसिन हॉर्मोन केवल सेक्स ही नहीं, बल्कि मांसपेशियों के स्वास्थ्य, रख-रखाव और मरम्मत से भी जुड़ा है।
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस को लेकर दूर कर लें ये गलतफहमी