जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश की छतरपुर पुलिस के सामने एक ऐसे प्रेम विवाह का मामला सामने आया है कि उसे सुनकर खुद पुलिस के होश उड़े हुए हैं. पहले प्यार फिर शादी, शादी के बाद हनीमून और रोजाना की फरमाइशों के बाद दुल्हन अचानक से पति के खरीदे लाखों के जेवरात और दो लाख रुपये नगद लेकर घर से फरार हो गई. अपना सब कुछ लुटाकर युवक पुलिस की मदद मांग रहा है.
जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के कुसुमा गाँव के रहने वाले एक युवक को लॉकडाउन के दौरान एक युवती से प्यार हो गया. उषा पाल नाम की यह युवती रेलवे स्टेशन के बाहर चाय की दुकान चलाती थी. एक युवक रोजाना सुबह टहलने निकलता तो इस दुकान पर बैठकर चाय पीता था.
रोजाना एक ही दुकान पर चाय पीते-पीते पहले दोनों में जान-पहचान हुई, फिर दोस्ती हुई और फिर दोनों में ऐसा प्यार हुआ कि दोनों शादी का फैसला कर लिया. कोर्ट में शादी के बाद दुल्हन ने अपने पति से लाखों रुपये के जेवर खरीदवाए. दोनों हनीमून मनाने गए. सब कुछ ठीक चल रहा था कि एक दिन अचानक दुल्हन सारे जेवरात और दो लाख रुपये नगद लेकर घर से फरार हो गई.
दुल्हन के घर छोड़कर चले जाने के बाद उसके पति ने जब उसके बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह तो पहले से ही शादीशुदा है. उसके बच्चे भी हैं. यही वजह है कि अब वह वापस आने को भी तैयार नहीं है.
अपनी पत्नी की हकीकत जानने के बाद युवक ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पत्नी की ख्वाहिशें पूरी करने के लिए उसने गाँव की ज़मीन बेच दी. पत्नी के कहने पर बैंक में जमा दो लाख रुपये निकलकर घर में रख दिए लेकिन एक दिन जब वह कुछ खरीददारी करने गया था तब उसकी पत्नी दो लाख रुपये और लाखों के जेवरात लेकर घर से फरार हो गई. वह वापस आने का नाम नहीं ले रही. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें : वाराणसी के कबीर मठ में प्रियंका के रुकने का क्या होगा असर
यह भी पढ़ें : नीतीश सरकार अपनायेगी योगी माडल, बिहार में भी चलेगा बुल्डोजर
यह भी पढ़ें : कोरोना की चौथी लहर को लेकर क्या कहते हैं भारतीय वैज्ञानिक
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बम घरों पर गिरें कि सरहद पर, रूह-ए-तामीर ज़ख़्म खाती है