जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक ही गांव के प्रेमी युगल ने घर से भागकर शादी कर ली। हाईकोर्ट ने पुलिस को सुरक्षा के आदेश दिए। वहीं सुरक्षा की गुहार लगाने के लिए जा रहे युगल को परिजनों ने बागपत कोतवाली के बाहर पकड़ने की कोशिश की। किसी तरह युगल ने पुलिस के पास पहुंचकर आपबीती सुनाई।
पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुला लिया और कोतवाली में पंचायत हुई। इस दौरान पुलिस ने दोनों के परिजनों को समझाया। इसके बाद परिजनों ने दोनों को एक साथ रहने की इजाजत तो दे दी, लेकिन साथ ही यह फरमान भी सुनाया कि दोनों गांव में नहीं रहेंगे।
पुलिस ने सुरक्षा का भरोसा देकर दोनों को कोतवाली से भेज दिया। परिजन तो गांव लौट गए। लेकिन युवक और युवती अन्य ठिकाने पर चले गए।
गौरीपुर गांव के रहने वाले निशांत (22) का अपने ही पड़ोस की दीपांशी (20) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने परिजनों को शादी करने के लिए कहा था, लेकिन परिजन नहीं माने। 3 जुलाई को प्रेमी युगल घर से भाग निकला।
उनके मुताबिक दोनों ने शामली के एक मंदिर में शादी रचाई। बाद में 7 जुलाई को हाईकोर्ट प्रयागराज में शादी पंजीकृत कराई। हाईकोर्ट ने बागपत पुलिस को दोनों को सुरक्षा प्रदान करने के आदेश दिए।
प्रेमी युगल ने एसपी शैलेश कुमार पांडेय को प्रार्थना पत्र देकर युवती के परिजनों से जान का खतरा बताया था। सोमवार को प्रेमी युगल कोतवाली जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में दोनों को परिजनों ने घेर लिया, पकड़ने की कोशिश की।
प्रेमी युगल ने कोतवाली में घुसकर जान बचाई। पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर समझाया। परिजनों ने दोनों को साथ रहने की इजाजत दे दी। लेकिन परिजनों ने कहा कि वह कहीं बाहर रहकर जीवन व्यतीत करें। उन्हें गांव में नहीं रहने देंगे। इस पर दरोगा भगवत स्वरूप ने परिजनों को कार्रवाई की चेतावनी दी।
इसके बाद परिजन अपने गांव लौट गए और प्रेमी युगल किसी दूसरे ठिकाने पर कोतवाली से चला गया। कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया के अनुसार दोनों परिजनों में समझौता हो गया है। इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि युवक और युवती की सुरक्षा को कोई आंच आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।