जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर जमकर रार देखने को मिल रही है। बीजेपी और शिवसेना जहां एक ओर आमने सामने है तो दूसरी ओर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने उद्धव सरकार के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं और सरकार को कड़े शब्दों में अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि वह 3 मई तक चुप रहेंगे। और 4 मई के बाद वह किसी की नहीं सुनेंगे। मसलन, लाउडस्पीकर पर दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
अब इस मामले में असदुद्दीन ओवैसी की भी इंट्री हो गई है और उन्होंने एक चैनल से बातचीत में कहा है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा है कि जब नवनीत राणा पर कार्रवाई हो सकती है तो फिर इन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो सकती।
साथ ही कहा कि इनको जेल में डाल दें तो दिमाग ठंडा हो जाएगा। असदुद्दीन ओवैसी यही नहीं रूके आगे उन्होंने कहा कि क्या एक व्यक्ति औरंगाबाद की एकता को खतरे में डालेगा। यह हिंसा के लिए एक खुला आह्वान है।