जुबिली न्यूज डेस्क
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू है. मतगणना शुरू हुए दो घंटे हो चुके हैं. ऐसे में धीरे-धीरे रुझान सामने आ रहे हैं, जिसमें भाजपा गठबंधन बहुमत की तरफ आगे बढ़ रहा है. वहीं लेफ्ट गठबंधन कांटे की टक्कर देने की कोशिश कर रहा है. वहीं टिपरा मोथा भी अप्रत्याशित प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है.
डिप्टी सीएम 1000 वोट से पीछे
त्रिपुरा के डिप्टी सीएम जिष्णु देव वर्मा चारिलम विधानसभा सीट पर टिपरा मोथा के उम्मीदवार सुबोध देबबर्मा से पीछे चल रहे हैं. जिष्णु देव ने मार्च 2018 में त्रिपुरा के डिप्टी सीएम के रूप में कार्यभार संभाला था. 65 वर्षीय जिष्णु देव त्रिपुरा के शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं. जिष्णु देव टीमपी प्रमुख प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देबबर्मा के चाचा हैं.
लेफ्ट-BJP के बीच कड़ी टक्कर
भारतीय जनता पार्टी लगातार बहुमत के करीब पहुंचकर बार-बार पीछे जा रही है. हालांकि अधिकांश जगहों पर अभी काउंटिंग का पहला राउंड पूरा हुआ है. अगले दो राउंड की गिनती पूरी होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
अगरतला से कांग्रेस उम्मीदवार आगे
अगरतला से कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, Badharghat से भाजपा उम्मीदवार 1540 वोट से आगे चल रहे हैं. बगमा से भाजपा उम्मीदवार आगे, बामुतिया से सीपीआई (मार्क्स) उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पूर्वोत्तर के तीन स्टेट में किसका होगा राजतिलक…कुछ घंटों में होगा साफ
सीएम माणिक साहा 250 वोट से आगे
सीएम माणिक साहा करीब 250 वोट से आगे चल रहे हैं. मुख्यमंत्री साहा के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार आशीष साहा ने चुनाव लड़ा है.
ये भी पढ़े-योगी सरकार का तोहफा, दिन में होली-रात में ‘दिवाली’ जानें क्या