मुंबई\ लखनऊ। जैसे- जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहे है वैसे- वैसे राजनीती गर्माती जा रही है। इन दिनों एक राज्य में ऐसे चर्चा है जहां कमल और धनुष (चुनाव चिन्ह) एक होने की रणनीति बना रहे है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। लेकिन दोनों पार्टयों के अंदर कुछ ऐसी चर्चा की खबर मिल रही है।
विधानसभा में 140-140 सीटों का फार्मूला होगा। जबकि 8 सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी जाएंगी
महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच गठबंधन के संकेत मिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना 24-24 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं। विधानसभा में 140-140 सीटों का फार्मूला होगा। जबकि 8 सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी जाएंगी। हालांकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद हो लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। कहा जा रहा है कि शिवसेना सीएम पद की मांग कर रही है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद हो लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है
कहा जा रहा है कि शिवसेना सीएम पद की मांग कर रही है
बता दें कि इससे पहले भी गठबंधन को लेकर शिवसेना के बयान सामने आए हैं। जिसमें कहा गया था कि देश में अगर भाजपा का प्रधानमंत्री चाहिए तो महाराष्ट्र में सीएम पद शिवसेना को दिया जाए। गौरतलब है कि गठबंधन को लेकर आज शाम बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उद्धव ठाकरे से मुलाकात भी करेंगे। सूत्रों की माने तो दोनों पार्टियां शाम को औपचारिक रूप से गठबंधन का ऐलान भी कर सकती हैं।