जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी वजह से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है.लॉस एंजेलिस की मेयर करेन बैस ने बताया कि पश्चिमी पहाड़ियों में नई आग लगी है और तेज़ हवाओं के कारण यह आग तेज़ी से फैल सकती है. उन्होंने लोगों से अपील की कि जगह खाली करने के लिए वो प्रशासन के आदेशों का पालन करें.
लॉस एंजेलिस के फ़ायर डिपार्टमेंट के चीफ़ क्रिस्टन क्रोली ने बताया कि पैलिसेड्स में लगी आग से दो लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि अभी तक आग की घटना से कितने लोगों कि मौतें हुई हैं, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है.इससे पहले ईटन में लगी आग से पांच लोगों की मौत की जानकारी सामने आई थी.
क्रोली ने कहा कि पैलिसेड्स की आग 19 हज़ार एकड़ से ज़्यादा इलाक़े में फैली है. इसकी वजह से 5300 से ज़्यादा घर या इमारतें नष्ट हुई हैं.फ़ायर डिपार्टमेंट के चीफ़ ने बताया कि वेंचुरा काउंटी में नई आग भड़की है. यहां 50 एकड़ के क्षेत्र में आग फैली हुई है. इसे बुझाने के लिए 60 से ज़्यादा फ़ायर कंपनियों को भेजा गया है. वेंचुरा काउंटी के अलावा केनथ में भी नई आग भड़की है, जो कि 800 एकड़ इलाक़े में फैल चुकी है.
ये भी पढ़ें-जो लोग महाकुम्भ तक नहीं पहुंच पाते उन तक पहुंचेगा कुम्भवाणी
50 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान
अमेरिका के एक प्राइवेट भविष्यवक्ता एक्यूवेदन ने बुधवार को कहा कि कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग इतिहास में अब तक की सबसे भयानक आग मे से एक है. शुरू में नुकसान का अनुमान 50 बिलियन डॉलर से अधिक का लगा था. वहीं, एक्यूवेदर का अनुमान है कि आग के कारण 52 से 57 बिलियन डॉलर के बीच नुकसान हुआ है.