जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। आए दिन लूट की घटनाएं देखने को मिल रही हैं. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर में ICICI बैंक में तीन हथियारबंद बदमाशों ने लूट की. बैंक लूट की ये घटना सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही इलाके की है, जहां सोमवार को अपराधियों ने बैंक को दिनदहाड़े निशाना बनाया. और लूट की घटना को अंजाम दिया.
15 लाख रुपये कैश लेकर बदमाश फरार
बैंक की डिप्टी ब्रांच मैनेजर ने कहा कि ”सोमवार सुबह जैसे ही हम बैंक पहुंचे, वैसे ही तीन बदमाशों ने हथियार के दम पर हम सभी को बंधक बना लिया. फिर बैंक में रखा 15 लाख रुपये कैश लेकर बदमाश मौके से फरार हो गए.” लूट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, जिसमें देखा गया कि तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है.पुलिस के मुताबिक तलाश जारी है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें-अमिताभ बच्चन ने शेयर किया ’ऊंचाई’ का दूसरा पोस्टर, लिखी ये बात
कुछ मिनट पहले ही बैंक में थी पुलिस
हैरानी की बात ये है कि बायपास थाना पुलिस कुछ मिनट पहले ही बैंक के अंदर गई थी इसके बावजूद भी अपराधी पैसे लूटने में सफल हो गए. पैसे लूटने के दौरान बदमाशों के हाथों से कुछ पैसे जमीन पर गिर गए जिससे शक्ति सिंह के 2 लाख रुपये बच गए. जबकि तीन लाख रुपये लेकर बदमाश वहां से भाग गए.
ये भी पढ़ें-kkk 12 Winner: इस कंटेस्टेंट ने जीता शो? 4 कंटेस्टेंट फाइनलिस्ट बने