जुबिली पोस्ट ब्यूरो
नई दिल्ली। गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के चिरोड़ी कस्बे में रविवार को दिनदहाड़े मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने एक किराना व्यापारी को लूट का विरोध करने पर तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया और लाखों की नकदी लूटकर फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज जादौन मौके पर पहुंचे और जांच की। उनका कहना है कि बदमाशों को व्यापारी पहचनता है, जल्दी ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि घायल व्यापारी मुकेश गोयल की चिरोड़ी मंडी में आकाश किराना स्टोर के नाम से दुकान है।
रोजाना की तरह रविवार पूर्वाह्न ग्यारह बजे उसके लड़के विकास गोयल एवं आकाश गोयल एवं दो नौकर रिजवान एवं राशिद कई ग्राहक दुकान पर मौजूद थे। इसी बीच दो नकाबपोश बदमाशों ने आकर सभी को गन प्वाइंट पर ले लिया और गल्ले से लाखों की नकदी लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने मुकेश गोयल के सिर में तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया।
इसके बाद कई राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। इस घटना से पूरे व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि घायल दुकानदार का प्राथमिक उपचार कराया गया है। तहरीर में पहली बार दुकानदार ने सवा दो लाख तथा दूसरी बार में सवा लाख की लूट बताई है।
दुकानदार के बेटे उन बदमाशों को पहचानते हैं। वह वहीं के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि बदमाशों द्वारा फायरिंग किये जाने की पुष्टि की है, लेकिन जिस तरह से दुकानदार पक्ष ने अलग-अलग बयान दिए है उससे लगता है कि पच्चीस से तीस हजार की लूट हुई है। मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।