जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव परिणामों के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।
अब तक की मतगणना के बाद यूपी में भाजपा 270 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है। सपा ने भी रुझानों में सौ का आंकड़ा छू लिया है। वहीं, बसपा पांच तो कांग्रेस चार सीटों पर आगे चल रही है।
403 सीटों वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा में बहुमत के लिए 202 सीटों पर जीत जरूरी है। यहां ये बताते चलें कि ये रुझान हैं,अंतिम नतीजे नहीं हैं।
यह भी पढ़ें : मतगणना के शुरुआती रूझान में शेयर बाजार गदगद, 1595 अंक चढ़ा सेंसेक्स
यह भी पढ़ें : रेप के मामलों को लेकर राजस्थान के संसदीय कार्यमंत्री ने दिया शर्मनाक बयान
यह भी पढ़ें : पंजाब में क्लीन स्वीप की ओर आम आदमी पार्टी
अगर रुझानों के अनुसार चलें तो भाजपा प्रदेश में सत्ता के जादुई आंकड़े को पार कर चुकी है। मतगणना शुरू होने से पहले तक ऐसी भी चर्चा थी बीजेपी की सीटें कम हो सकती हैं, लेकिन जैसे रुझान आ रहे हैं, उससे तस्वीर कुछ और ही नजर आ रही है।
इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरू हो गई है। ट्विटर पर बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग तरह-तरह के मीम शेयर कर रहे हैं।
दीपक जैन नाम के एक यूजर लिखते हैं, “जैसे विन डीजल ने फास्ट एंड फ्यूरियस में रेस जीती, उसी तरह योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश का चुनाव जीत रहे हैं।”
Just Like Vin Diesel Winning The Race In Fast And Furious
Yogi Adityanath Also Winning The Uttar Pradesh Elections ✌️#ElectionResults2022#YogiAdityanath#UttarPradeshElections pic.twitter.com/D0PMTxLUcx— Deepak Jain ➐ (@Dipsdj007) March 10, 2022
हिंदू केसरी नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके योगी आदित्यनाथ को पीएम मोदी का विकल्प बताया गया है।
ट्वीट के मुताबिक, “अंतत: हमें मोदी का विकल्प मिल गया है जो कि दूसरी पार्टियों के पास नहीं है। योगी आदित्यनाथ को बधाई जो उन्होंने राज्य में दूसरी पार्टियों का सूपड़ा साफ कर दिया। हम उम्मीद करते हैं कि वो केंद्र में भी जल्दी ही आएं।”
We finally have an alternative to Modiji, that other parties could not offer. Congratulations to #YogiAdityanath ji for sweeping the state & hopefully he can come to the centre sooner rather than later to give a new direction to the country.#ElectionResults #CongressMuktBharat pic.twitter.com/WaSYZMbDsB
— हिन्दू केसरी【TeamPS】 (@HinduKesari) March 10, 2022
कुछ लोगों ने फिल्म ‘पुष्पा’ के वायरल डायलॉग को सीएम योगी आदित्यनाथ के परिप्रेक्ष्य में ट्वीट किया है।
अकदास हयात नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है- “फ्लाावर नहीं, फायर है।”
Flower nhi Fire hai#YogiAdityanath | #BJPWinningUP pic.twitter.com/8E49cigWQQ
— (@Akdas_Hayat) March 10, 2022
मधुकर मधु ने यूपी चुनाव को यूक्रेन संकट से जोड़कर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है-
“रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीजफायर की घोषणा की और वो भी उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे देख रहे हैं।”
Mr putin announced ceasefire and watching UPElectionResults. #BJPWinningUP#BJPAgain #Yogi #YogiAdityanath pic.twitter.com/3yKraMdWsx
— Madhukar madhu (@putinkumar13) March 10, 2022
कुछ ट्विटर हैंडल्स से कांग्रेस पर तंज करते हुए भी ट्वीट किए गए हैं।
देशी छोरा नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है- “कांग्रेस कुछ इस तरह चुनाव के नतीजे चेक कर रही है।”
This is how Congress checks #ElectionResults #BJPWinningUP pic.twitter.com/cIAYPRvpUK
— देशी छोरा (@Deshi_Indian01) March 10, 2022
आदर्श पांडेय ने समाजवादी पार्टी पर कुछ इस तरह निशाना साधा है-
Opposition started Crying on EVMs. When BJP is winning the election in UP.#ElectionResults#Elections2022 #BJPWinningUP pic.twitter.com/1wpFo74kDr
— Adarsh Pandey (@Adarsh2716) March 10, 2022
एक ओर जहां बीजेपी रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है, वहीं बीजेपी के कुछ दिग्गज पीछे चल रहे हैं। उनमें से एक उत्तर प्रदेश के मौजूदा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी हैं। वो अपनी सीट सिराथु पर पिछड़ रहे हैं। सिराथु सीट से सपा उम्मीदवार डॉक्टर पल्लवी पटेल आगे चल रही हैं।
यह भी पढ़ें : आईटी का रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप, कहा-11 साल में छिपाई 106 करोड़ की आय
यह भी पढ़ें : अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस के खिलाफ उठाया ये बड़ा कदम
यह भी पढ़ें : बॉल पर थूक लगाना बंद, वाइड को लेकर भी हुआ बदलाव, जानिए क्रिकेट के क्या हैं नए नियम
इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने दो घंटे पहले एक ट्वीट किया था – “जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है”
उनके इस ट्वीट पर कई मजेदार कॉमेंट आए हैं।
स्टूल मंत्री जी पहले आप अपनी सीट बचा लीजिए
— Upendra Yadav (@UPENDRA94151554) March 10, 2022
Aap bhi har rhe ho
— Shamsheer Panwar (@shamsheerpanwar) March 10, 2022
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आज सुबह एक ट्वीट किया था।
“इम्तिहान बाकी है, अब हौसलों का वक़्त आ गया है। मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!”
एक ओर जहां बीजेपी कार्यकर्ता सत्ता में वापसी के दावे के साथ जश्न मनाना शुरू कर चुके हैं वहीं समाजवादी पार्टी ने मतगणना के दौरान अपने कार्यकर्ताओं से बूथ पर डटे रहने की अपील की है।