न्यूज डेस्क
किसी जनप्रतिनिधि से कोई सवाल पूछे तो आप उम्मीद करेंगे कि वह अपने काम गिनायेगा। वह सवाल के जवाब में ‘भारत माता की जय’ के नारे तो नहीं लगायेगा। वह भी चुनावी माहौल में। लेकिन ऐसा हुआ है।
पश्चिमी दिल्ली में ये वाकया हुआ है। बीजेपी के लोकसभा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा से जब एक युवक ने सवाल पूछा कि आपने पिछले पांच साल में क्या किया है, तो जवाब में सांसद जी ने ‘भारत माता की जय’ नारा लगा दिया। सांसद महोदय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं और अपना प्रचार कर रहे हैं। सांसद एक गांव में प्रचार करने पहुंचे हुए थे और गांववालों से बात कर रहे थे। जब वो गांववालों से बात करने के लिए उठे तो भीड़ में से एक युवक ने सांसद जी से कहा, ”आप पिछले पांच साल से हैं और आपको लोगों का प्यार भी मिला है और वोट भी मिला है, लेकिन हमें ये नहीं पता कि आपने क्या कराया है? ”
युवक ने बहुत ही सीधा सवाल पूछा लेकिन सांसद जी को समझ नहीं आया या उनके पास गिनाने के लिए कोई काम नहीं था। उन्होंने सवाल के जवाब में सबको कहा- ”हाथ उठाकर बोलिए भारत माता की…”। प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें देखा जा सकता है।
ग्रामवासी 15 साल में ये रोड बना है ओर ये तो गुलाब सिंह ने बनवाया है आपने 5 साल में क्या किया @p_sahibsingh जी -सांसद साहब से कोई जवाब नही बना तो बोले भारत माता की जय-जरूर सुने फेंकू के चेलो को कैसे जनता का विरोध झेलना पड़ रहा है।। pic.twitter.com/0nrCV7FYCA
— Gulab Singh (@GulabMatiala) May 1, 2019
नहीं है यह पहला मामला
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सवाल टालने के लिए ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया गया हो। इससे पहले चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरन खेर के पति एक्टर अनुपम खेर के साथ भी ऐसा ही वाकया हुआ था।
चुनाव प्रचार के दौरान एक रिपोर्टर ने सवाल किया कि ”आपकी पत्नि पर ये आरोप लगते रहे हैं कि वो एक्टर के तौर पर काम करती रहीं, लेकिन चंडीगढ़ नहीं आईं, इस पर आप क्या कहेंगे?” इसके जवाब में भी अनुपम खेर ने कहा भारत माता की जय!
कब समझेंगे नेता कि जनता वोट के बदले काम चाहती है
बीजेपी नेताओं को यह कब समझ में आयेगा कि जनता वोट उसे ही देती है जो क्षेत्र में काम करता है। वह अपने वोट का हिसाब भी मांगती है। नेता देशभक्ति दिखाकर, नारा लगाकर अपनी जिम्मेदारियों से नहीं बच सकते हैं।