Monday - 28 October 2024 - 10:59 AM

खराब ईवीएम के बाद 54 फीसदी से ज्यादा मतदान

न्यूज़ डेस्क

यूपी के 14 लोकसभा सीटों पर रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 54.12 फीसदी मतदान होने की सूचना है। इसके साथ ही 174 उम्मीदवारों की राजनीतिक भविष्य वोटिंग मशीन में कैद हो गया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने बताया कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में पूर्वी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकर नगर, श्रावती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और दिन चढऩे के साथ ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारे लग गयी। शाम छह बजे तक सबसे अधिक 58.78 प्रतिशत मतदान अंबेडकरनगर में हुआ जबकि इलाहाबाद में सबसे कम यानी 50.58 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार मतदान प्रतिशत में एक प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।

इस चरण के चुनाव में मेनका गांधी, रीता बहुगुणा जोशी, जगदंबिका पाल, रमेश बिंद, निरहुआ, अखिलेश यादव, समेत कई दिग्गजों की किस्तम दांव पर लगी है।

सुल्तानपुर से बीजेपी और गठबंधन समर्थकों के बीच हाथापाई की खबर सामने आई है। मामना बल्दीराय के बहुरावा बाजार का है।

सुल्तानपुर में सोनू सिंह और मेनका गांधी के बीच बहस, सोनू सिंह सुल्तानपुर से गठबंधन के उम्मीदवार हैं।

Lok Sabha Elections 2019 Live Sixth phase voting for 14 seats in UP

संतकबीरनगर के धनघटा क्षेत्र के गोरयाघाट के वोटरों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। लोग गांव का सम्पर्क मार्ग 27 साल बाद भी पक्का नहीं होने से नाराज हैं। इस बूथ पर लगभग 800 वोट है, जिसमें से अब तक केवल 5 वोट गांव के धनुषधारी पांडेय के परिवार ने डाले है। ग्रामीण वोट डालने वाले परिवार से भी नाराज बताए जा रहे हैं। एसडीएम धनघटा प्रमोद कुमार ने बताया कि वे खुद मौके पर जा रहे हैं।

गोरखपुर के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र भनवापुर  ब्लॉक के जहदा मुस्तहकम में ईवीएम मशीन खराब होने से 8 बजकर 35 मिनट तक एक भी वोट नहीं पड़ा। लोटन क्षेत्र के धंधरा में ईवीएम खराब होने से काफी समय तक लोग परेशान रहे।

संतकबीरनगर में बीजेपी के सदर विधायक दिग्विजय नरायण उर्फ़ जय चौबे ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। खलीलाबाद विधानसभा के जसवी देवघटा प्राथमिक स्कूल पर बने बूथ में विधायक ने किया मतदान।

भदोही के उमरी गांव में मतदान केंद्र पर धूप से बचाव के इंतजाम न होने के कारण बवाल हो गया। कुछ लोगों ने शिकायत की तो एक दरोगा ने थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज लोगों ने दरोगा को दौड़ा लिया। साथ ही बोलेरो में तोड़फोड़ की, इससे हंगामा हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि डीपीआरओ को निर्देश देकर छाया की व्यवस्था करा दी गई।

आजमगढ़ के लालगंज लोकसभा सीट पर खड़े कांग्रेस के प्रत्याशी पंकज मोहन सोनकर मतदान करने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने बूथ का जायजा लिया।

आज़मगढ़ के लालगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय अमिलिया में मशीन खराब होने के कारण समय से 45 मिनट बाद बजे मतदान शुरू हुआ। वहीं, निजामाबाद विधानसभा के कोठिया जहांगीरपुर में ईवीएम खराब होने के कारण अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है। ईवीएम बदलने के लिए अधिकारियों से बातचीत की जा रही है।

उधर, वाराणसी के कठिराव प्राथमिक पाठशाला बूथ संख्या 140 पर ईवीएम की खराबी के चलते 8 बजे के बाज मतदान शुरू हो सका। बड़ागांव ब्लाक के कोदई बूथ संख्या 45 पर मशीन में आई तकनीकी गड़बड़ी के चलते मतदान कार्य नही शुरू हो सका।

11 बजे तक इन सीट पर हुआ इतना मतदान

प्रतापगढ़ के सांडवा चंडिका विकासखंड के खजूरी गांव में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। आरोप है कि सई नदी पर शासन द्वारा पुल स्वीकृत किया गया था, उनका आरोप है कि उक्त पुल लठवत घाट पर ना बन के खजूरी घाट पर बन रहा है, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया था। करीब महीना भर पहले धरना प्रदर्शन किया था।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों में मारपीट का मामला सामने आया है। कार्यकर्ताओं ने एक पुलिसकर्मी पर पार्टी के झंडे से जूता पोछने का आरोप लगाया है। जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के अकबरपुर बूथ के पास एक मकान पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगा हुआ था। एक पुलिसकर्मी उस झंडे को उतारने के लिए छत पर चढ़ा।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मी से नोक झोंक कर ली और मार पीटा करने लगे। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर मामले को शांत कराई।

Lok Sabha Elections 2019 Live Sixth phase voting for 14 seats in UP

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में ईवीएम खराबी की शिकायत की है। चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा गया है कि आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान में बड़ी संख्या में ईवीएम गड़बड़ी सामने आ रही है। पीठासीन अधिकारियों की मनमानी और भाजपा नेताओं की दबंगई पर तत्काल कार्रवाई कर निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करें।

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 14 संसदीय सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 34.92 फीसदी मतदान हुआ है।

Lok Sabha Elections 2019 Live Sixth phase voting for 14 seats in UP

मतदाताओं का हौसला देखने को मिल रहा है, कड़ी धुप में भी लाइन में लगे मतदाता।

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 14 संसदीय सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 43.35 फीसदी मतदान हुआ है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com