Sunday - 3 November 2024 - 1:51 PM

BJP प्रत्याशी पर 242 केस, विज्ञापन देने में लगे 4 पेज

पॉलिटिकल डेस्क।

केरल की सभी 20 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होना है। राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने की वजह से यहां चुनाव काफी रोचक हो गया है। वहीं केरल में पत्तनमतिट्टा से लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के। सुरेंद्रन चुनाव लड़ रहे हैं। सुरेंद्रन के खिलाफ 242 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यही नहीं बीजेपी को अपने मुखपत्र ‘जन्मभूमि’ में इन आपराधिक मामलों के बारे में ब्योरा देने में ही करीब 4 पेज खर्च करने पड़े। उधर, पार्टी के अपने टीवी चैनल ‘जनम टीवी’ पर सुरेंद्रन के आपराधिक ब्योरों की जानकारी देने में करीब 60 सेकंड लग गए जबकि अन्य उम्मीदवारों का यह ब्योरा सिर्फ 7 सेकंड में निपट गया।

बता दें कि अगर किसी दूसरे न्यूजपेपर में सिर्फ एक एडिशन के लिए भी इनके ब्योरे का हमने विज्ञापन दिया होता तो करीब 60 लाख का खर्च बैठता।

उम्मीदवार को चुनाव आयोग को देना होता आपराध‍िक र‍िकॉर्ड

नए नियम के अनुसार चुनाव लड़ते समय सभी उम्मीदवारों को अपना आपराध‍िक र‍िकॉर्ड चुनाव आयोग को देना होता है। के। सुरेंद्रन ने चुनाव आयोग को द‍िए शपथपत्र में भी 164 केस की जानकारी दी है जो पेंड‍िंग हैं। ऐसे में के।

सुरेंद्रन पूरे देश में चर्चा का व‍िषय बने हुए हैं। सुरेंद्रन ने टीवी और अखबार में खुद के ऊपर दर्ज केसों की जानकारी दी तो सामने आया क‍ि उनके ऊपर 242 केस दर्ज हैं।

सबरीमाला आंदोलन के बाद चर्चा में आया था नाम

बता दें क‍ि के। सुरेंद्रन का नाम सबरीमाला आंदोलन के बाद चर्चा में आया था। इस दौरान सुरेंद्रन को 22 द‍िनों तक जेल में डाल द‍िया गया था। उनके ख‍िलाफ 2 और 3 जनवरी को 222 मामले दर्ज क‍िए गए जो त‍िरुवनंतपुरम, कासरगोड और पतनमथिट्टा पुल‍िस थानों में दर्ज हुए थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com