पॉलिटिकल डेस्क
लोकसभा चुनाव 2019 में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए भी याद रखा जायेगा। आये दिन किसी न किसी नेता के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत पहुंच रही है और आयोग फटकार लगा रहा है। नया मामला पीएम मोदी का है। वर्धा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए भाषण को लेकर चुनाव आयोग में कांग्रेस की शिकायत के बाद महाराष्ट्र के निर्वाचन अधिकारियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।
कांग्रेस ने वर्धा में मोदी के भाषण के खिलाफ आयोग में शिकायत की थी और आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री के बयान नफरत पैदा करने वाले और विभाजनकारी हैं।
इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गयी है और रिपोर्ट आने के बाद आयोग की ओर से उचित कदम उठाया जाएगा। वहीं महाराष्ट के दलित नेता प्रकाश आंबेडकर ने पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाया है, साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी सवाल उठाया है।
उन्होंने जहां पीएम मोदी को ब्लैकमेलर कहा है वहीं कांग्रेस के ब्लैकमेल होने की बात कही है। चुनाव आयोग के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए दलित नेता प्रकाश आंबेडकर पर मामला दर्ज किए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ब्लैकमेलर होने का आरोप लगाया है।
महाराष्ट्र के अकोला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आंबेडकर ने आरोप लगाया कि मोदी ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनकी पार्टी को ब्लैकमेल करते हुए कहा कि अगर वह अपने दामाद रॉबर्ट वाड्रा को जेल नहीं भेजना चाहती हैं तो उन्हें अन्य दलों से गठबंधन नहीं करना चाहिए।