जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अमिताभ ठाकुर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल लोकायुक्त संगठन, उत्तर प्रदेश ने अमिताभ ठाकुर द्वारा लखनऊ जेल में उनके साथ किये गए उत्पीड़न तथा भ्रष्टाचार के संबंध में भेजी गयी शिकायत की जाँच कराये जाने के आदेश दिए हैं।
लोकायुक्त कार्यालय द्वारा प्रमुख सचिव, कारागार को भेजे गए पत्र में कहा गया हुई कि अमिताभ द्वारा प्रस्तुत परिवाद में लगाये गए आरोपों की जांच के लिए दो-सदस्यीय या तीन-सदस्यीय जांच समिति के माध्यम से जांच परिवादी की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए की जाये।
जांच आख्या 01 फरवरी 2023 तक उप लोकायुक्त के अवलोकनार्थ भेजी जाये। अमिताभ ने अपनी शिकायत में कहा था कि उन्हें मात्र राजनैतिक कारणों से लखनऊ जेल में कई प्रकार से प्रताडि़त किया गया, जिसके संबंध में उनकी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर और उन्होंने कई शिकायतें भेजीं, लेकिन इनका कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
उन्होंने कहा कि उनके पास इन आरोपों से जुड़े सबूत भी हैं लेकिन किसी स्तर पर इनकी जांच नहीं की जा रही है। अमिताभ सात माह लखनऊ जेल में थे।