जुबिली स्पेशल डेस्क
सोशल मीडिया पर कब क्या चीज वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर दिखाने वाली खबरे कितनी सच होती है ये भी किसी को पता नहीं है।
वीडियो या फिर फोटो सोशल मीडिया पर जब वायरल होती है तो लोग उसे बार-बार देखने लगते हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो या फिर फोटो पोस्ट कर देते हैं और रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
आज हम आपके सामने एक और ताजा वीडियो लेकर आये हैं जो संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार (13 दिसंबर) को सुरक्षा में बड़ी चूक का है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोकसभा में दो शख्स दर्शक दीर्घा से कूदकर फ्लोर पर आ गए। इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों के होश पूरी तरह से उड़ गए और हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। मामला तब ज्यादा डरवाना हो गया जब दो शख्स दर्शक दीर्घा से कूदने के बाद उन्होंने स्मोक कलर जलाकर संसद में धुआं कर दिया और दहशत फैलाने में कोई कमी नहीं रखी लेकिन दोनों हमलावरों को पकड़ लिया गया।
इस दौरान कुछ सांसदों ने उन्हें जमकर पीटा। वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांसदों ने लखनऊ के रहने वाले हमलावर सागर को फौरन अपनी गिरफ्त में ले लिया और फिर क्या था उसका बाल खींचा और उसकी जमकर धुनाई भी की। इस दौरान कई सांसदों ने मिलकर उस पर थप्पड़ों की बौछार करनी शुरू कर दी।
हैरान करने वाली बात ये थी कि उस वक्त वहां पर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं मौजूद था। ऐसे में ये भारी सुरक्षा की चूक मानी जा रही है। राजस्थान के नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल समेत कुछ सांसदों ने स्मोक कलर जलाने वाले सागर को दबोच लिया और उसकी धुनाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।