स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। केंद्र सरकार पूर्व सांसदों को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ऐसे पूर्व सांसदों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेने जा रही है, जो बरसों से सरकारी आवास पर कब्जा जमाये बैठे हैं।
लोकसभा आवास समिति ने मंगलवार को सख्त निर्देश देते हुए 27 पूर्व सांसदों के सरकारी आवासों की बिजली , पानी और गैस का कनेक्शन काटने का फरमान जारी कर दिया है।
इतना ही नहीं लोकसभा समिति ने पूर्व सांसदों को सरकारी बंगले खाली करने के लिए अब पुलिस की मदद लेने की बात कही है।
क्या कहते हैं नियम
पूर्व सांसदों को सांसदी खत्म होने के बाद एक महीने के भीतर सरकारी आवास खाली करना होता है। ऐसे में 25 मई को ही 16वीं लोकसभा को तत्काल प्रभाव से भंग हो गई थी और इस तरह से कई पूर्व सांसदों को एक महीने के अंदर अपना आवास खाली करना होगा।