स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव 2019 यानी 17वीं लोकसभा के परिणाम आ गए है। बीजेपी को जनता ने भारी बहुमत दिया है लेकिन श्रावस्ती से बीजेपी के लिए बुरी खबर आ रही है क्योंकि गठबंधन दल के बसपा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा जीत गए लेकिन उनकी जीत का अंदर काफी कम था।
ऐसे में भाजपा के दद्दन मिश्र अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पर अपनी गाडिय़ों के काफिले के साथ वहां पर पहुंच गए है और जमकर बवाल किया है। जानकारी के मुताबिक मतगणना स्थल के बाहर गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर गिनती में गड़बड़ी का आरोप लगाकर बीजेपी के समर्थकों ने भारी हंगामा किया है।
इतना ही नहीं बीजेपी समर्थकों और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस और झड़प भी हुई है। इसके चलते पूरे क्षेत्र में तनाव देखा जा सकता है। मौके पर पुलिस भी भारी मात्रा में मौजूद है। बीजेपी प्रत्याशी दद्दन मिश्रा और पुलिसकर्मियों के बीच झडप की सूचना है।