अमेठी। लोकसभा चुनाव में अमेठी की सीट को लेकर लगातार घमासान देखने को मिल रहा है। कांग्रेस और बीजेपी के लिए यह सीट काफी अहम मानी जा रही है। इस सीट से स्मृति ईरानी ताल ठोंक रही है जबकि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी इसी सीट से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं लेकिन उनकी दावेदारी को लेकर तब विवाद देखने को मिला जब एक निर्दलीय प्रत्याशी ने आपत्ति की थी। दरअसल उनकी नागरिकता आय व डिग्री को लेकर सवाल उठाया गया था।
इसके बाद जांच के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ राम मनोहर मिश्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन को वैध पाया है। उन्होंने राहुल गांधी के नागरिकता आय व डिग्री को लेकर उठा ले गए सवालों पर सुनवाई करते हुए सभी को खारिज कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने फैसला सुनाते हुए नामांकन को वैध बताया है।