Saturday - 2 November 2024 - 2:18 PM

लोकसभा चुनाव: चौथे चरण में कौन कितने सीट पर लड़ रहा चुनाव?

जुबिली स्पेशल डेस्क

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। चौथे चरण में, 10 राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों के 96 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के साथ आंध्र प्रदेश की राज्य विधान सभा की सभी 175 सीटें और ओडिशा की राज्य विधानसभा की 28 सीटों के लिए मतदान हो रहा है।

मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तेलंगाना के 17 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय (सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक) बढ़ा दिया गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार चौथे चरण में मतदान के लिए गर्म मौसम की स्थिति के बारे में कोई महत्वपूर्ण चिंता की बात नहीं है।

मौसम पूर्वानुमान से संकेत मिलता है कि मतदान वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के दिन सामान्य से लेकर सामान्य से नीचे (±2 डिग्री) तापमान रहने की संभावना है और इन इलाकों में लू जैसी स्थिति नहीं रहेगी।

हालांकि, मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पानी, शामियाना और पंखे जैसी सुविधाओं सहित चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

अब तक, आम चुनाव 2024 के तीसरे चरण तक, 20 राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों के 283 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुचारु और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। वोटों की गिनती 4 जून को होनी है।

PHOTO : SOCIAL MEDIA

कौन कितने सीट पर लड़ रहा चुनाव

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में जिन 96 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उसमें सबसे ज्यादा 70 सीटों पर बीजेपी अपना भाग्य अजमा रही है जबकि उसके सहयोगी पार्टी टीडीपी 17 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना 3 सीट और अन्य सहयोगी 6 सीट पर चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

वहीं, इंडिया गठबंधन की बात करे तो कांग्रेस 61 सीट पर चुनाव लड़ रही है और उसके सहयोगी आरजेडी 3, सपा 12 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) 4 सीटों अपना भाग्य अजमा रहे हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय दलों में वाईएसआर कांग्रेस 25 सीट, बीजेडी 4, बीआरएस 17, टीएमसपी 8 और ओवैसी की पार्टी के 3 उम्मीदवार उतारे रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com