न्यूज डेस्क
फेसबुक के बाद कांग्रेस के प्रचार अभियान को चुनाव आयोग ने झटका दिया है। आयोग ने कांग्रेस के इलेक्ट्रॉनिक प्रचार अभियान झटका देते हुए उसके 9 में से 6 विज्ञापन खारिज कर दिए हैं।
आयोग की विशेषज्ञ कमेटी के अनुसार, ये वीडियो विज्ञापन आचार संहिता की भावना के खिलाफ थे। खारिज किए गए वीडियो विज्ञापन राफेल सौदे पर व्यंग्य से संबंधित थे। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल आयोग से अपने फैसले पर पुनर्विचार के आग्रह के साथ मुलाकात करेगा।
आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, एक विज्ञापन वीडियो में शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति को व्यंग्य के दायरे में रखा गया तो दूसरे में इंजेक्शन सिरिंज में तिरंगा कलर में द्रव भरा है। ऐसे ही संवेदनशील आधार पर आयोग की टीम ने वीडियो विज्ञापन खारिज किए हैं।
इससे पहले सोशल मीडिया पर संवाद का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म मुहैया कराने वाली कंपनी फेसबुक ने कहा है कि उसने कांग्रेस पार्टी से जुड़े 687 पेज और अकाउंट को निष्क्रिय कर दिया है। फेसबुक का कहना है कि ये अकाउंट और पेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संगठित रूप से गलत आचरण कर रहे थे।