Saturday - 2 November 2024 - 4:57 PM

Lok Sabha Elections 2024: छठे चरण मेंं कौन-कौन है बड़े चेहरे?

जुबिली स्पेशल डेस्क

आम चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए मतदान 25 मई, 2024 को 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 58 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों (सामान्य- 49; एसटी- 02; एससी- 07) के लिए होगा। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और मतदान समाप्ति का समय संसदीय क्षेत्रों के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।ओडिशा विधानसभा के 42 विधानसभा क्षेत्रों (सामान्य-31; एसटी-05; एससी-06) के लिए भी साथ-साथ मतदान होगा।

लगभग 11.4 लाख मतदान अधिकारी 1.14 लाख मतदान केंद्रों पर 11.13 करोड़ से अधिक मतदाताओं का स्वागत करेंगे। कुल 11.13 करोड़ से अधिक मतदाताओं में 5.84 करोड़ पुरुष, 5.29 करोड़ महिलाएं और 5120 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

छठे चरण के लिए 8.93 लाख से अधिक पंजीकृत 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, 100 वर्ष से अधिक आयु के 23,659 मतदाता और 9.58 लाख दिव्यांग मतदाता हैं, जिन्हें अपने घर से ही मतदान करने का विकल्प दिया गया है। वैकल्पिक होम वोटिंग सुविधा को पहले से ही जबरदस्त प्रशंसा और प्रतिक्रिया मिल रही है।

इस चरण के बाद एक और चरण बचेगा जिसके बाद नई सरकार का गठन हो जायेगा। छठे चरण में कई दिग्गजों के भविष्य का फैसला इवीएम में कैद हो जायेगा। एक नजर डालते हैं कुछ अहम सीटों के प्रत्याशियों पर….

बांसुरी स्वराज दिवंगत केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी भी इस बार चुनाव लड़ रही है और वो नई दिल्ली की लोकसभा सीट से उम्मीदवार है और उनका मुकाबला सोमनाथ भारती से है, जो आम आदमी पार्टी के जाने-माने चेहरा माने जो हैं। 2019 और 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सीटों पर जीत का परचम बुलंद किया था।

IMAGE : tv9hindi.com

दूसरी तरफ मनोज तिवारी (भाजपा) और कन्हैया कुमार (कांग्रेस) के बीच उत्तर पूर्वी दिल्ल में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों ही अपने-अपने दल के भरोसमंद चेहरों में से एक माने जाते हैं।बता दें कि बीजेपी ने दिल्ली को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए अपने सात में से सभी छह सांसदों का टिकट काट दिया था और सिर्फ मनोज तिवारी को फिर से टिकट दिया गया है। दूसरी तरफ यूपी की सुल्लतानपुर से मेनका गांधी को टिकट दिया है और उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के राम भुआल निषाद और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उदय राज वर्मा से है।

आजमगढ़ में सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चचेरे भाई और समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव के बीच भी कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीजेपी के जाने माने चेहरों में से एक संबित पात्रा ओडिशा की पुरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उनको टक्कर बीजद के अरूप पटनायक और कांग्रेस के जय नारायण पटनायक कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इसके अलावा नवीन जिदंल, राज बब्बर के लिए लोकसभा चुनाव किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com