जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। मोदी से लेकर राहुल गांधी लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और समर्थन मांग रहे हैं।
हालांकि हाल के दिनों में मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। इतना ही नहीं अक्सर मोदी को लेकर विपक्ष में नारे लग जाते हैं लेकिन कर्नाटक में कन्नड़ और संस्कृति विभाग के मंत्री और कांग्रेस के नेता शिवराज तंगाडागी ने अब मोदी-मोदी के नारे लगने को लेेकर बड़ा बयान दिया है।
इसके साथ ही पीएम मोदी के समर्थकों पर भडक़ गए और उनकी कड़ी आलोचना तक कर डाली है। उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर गर्माते हुए वह बोले जो युवक और छात्र मोदी-मोदी के नारे लगाते हैं, उन्हें थप्पड़ मारे जाने चाहिए। उन्होंने ये बयान चुनाव प्रचार के दौरान सोमवार को दिया है।
उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था. क्या वे वादे के तहत जॉब्स दे पाए? जब नौकरियों के बारे में पूछो तो वे कहते हैं-पकौड़े बेचो। उन्हें शर्म आनी चाहिए। अगर कोई छात्र या युवक अब भी ‘मोदी-मोदी’ कहे तो उन्हें थप्पड़ मारे जाने चाहिए। ”
#WATCH | Karnataka: During the election campaign in Koppal, Karnataka Minister and Congress leader Shivaraj S Tangadagi says, "Two crore jobs PM Modi promised. Did he give it? They should be ashamed. Those youth supporters of his who chant 'Modi Modi', can slap them. They have… pic.twitter.com/1MAmbkUt32
— ANI (@ANI) March 25, 2024
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाने साधते हुए कहा कि पीएम पिछले दस साल से हर चीज झूठ बोलकर चला रहे हैं। ऐसे में उन्हें लगता है कि वे लोगों को पांच साल और बेवकूफ बना सकते है। पीएम मोदी ने भारत में 100 स्मार्ट शहर बनाने का वादा किया था। मैं पूछता हूं कि वे स्मार्ट शहर कहां हैं? आप लोग उनमें से सिर्फ एक का नाम दीजिए।
उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी स्मार्ट हैं, अच्छे कपड़े पहनते हैं और बढय़िा भाषण देते हैं. वह लगातार ड्रेस बदलते रहते हैं और फिर वह स्टंट भी करते हैं।
समुद्र की गहराई में जाकर वह पूजा-अर्चना करते हैं. क्या ये सब पीएम को करना चाहिए? कुल मिलाकर उन्होंने मोदी पर जमकर निशाना साधा है और उनके मुताबिक पीएम मोदी ने देश की जनता को गुमराह किया है। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है।