Thursday - 7 November 2024 - 3:33 AM

यूपी : तीसरे चरण में 10 सीटों पर 61.48 प्रतिशत मतदान

न्‍यूज डेस्‍क

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के लिए आज देश भर की 117 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुलायम सिंह, वरुण गांधी और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं।

सात चरणों में से सबसे बड़े इस चरण में यूपी के 10 सीटों पर वोट किया जा रहे हैं। मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत में मतदान होंगे। इन दस सीटों में से नौ सीटें यादव बाहुल्‍य क्षेत्र की हैं।

यूपी : तीसरे चरण में 10 सीटों पर 61.48 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मंगलवार शाम छह बजे तक औसतन 60.52 प्रतिशत मत पड़े। 2014 के चुनाव में इन सीटों पर औसतन 61.48 प्रतिशत मतदान हुआ था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकेटेश्वर लू ने आज शाम प्रेस वार्ता में बताया कि शाम छह बजे तक 60.52 प्रतिशत मतदान हुआ।

इससे पहले लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज के लिए सुबह 11 बजे तक उत्तर प्रदेश में 22.64 फीसदी मतदान हुआ।

 

यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर 3 बजे तक कुल 47.10% मतदान हुआ-

मुरादाबाद में 3 बजे तक 49.54% वोटिंग

रामपुर में 3 बजे तक 49.12% वोटिंग

संभल में 3 बजे तक 47.36% वोटिंग

फिरोजाबाद में 3 बजे तक 46.58% वोटिंग

मैनपुरी में 3 बजे तक 44.38% वोटिंग

एटा में 3 बजे तक 49.55% वोटिंग

बदायूं में 3 बजे तक 43.20% वोटिंग

आंवला में 3 बजे तक 45.48% वोटिंग

बरेली में 3 बजे तक 47.72% वोटिंग

पीलीभीत में 3 बजे तक 48.02% वोटिंग

चुनाव अधिकारी की पिटाई

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक चुनाव अधिकारी को पीट दिया। अधिकारी पर आरोप हैं कि वह वोटिंग के दौरान मतदाताओं से सपा के साइकिल के निशान पर बटन दबाने के लिए कह रहा था। यहां सपा ने एसटी हसन को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी के कुंवर सर्वेश सिंह मैदान में हैं जिन्होंने 2014 में यहां से चुनाव जीता था।


EVM से BJP को वोट जा रहा

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके ईवीएम पर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि ईवीएम से दूसरे दलों के वोट बीजेपी को जा रहे हैं। मैनपुरी में अपनी पत्‍नी डिंपल यादव के साथ वोट डालने पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे देश से ईवीएम के खराब होने खबरें आ रहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि बिना मशीन खराब हुए मतदान हों, बता दें कि सपा का एक बड़ा प्रतिनिधि मंडल लखनऊ में राज्‍यपाल राम नाईक इस मामले को लेकर शिकायत करने पहुंचा है। इस बीच चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।

11 बजे तक पड़े इतने वोट

उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक कुल 22.64 फीसदी मतदान हो चुका है। यहां के मुरादाबाद में 23.20 फीसदी, रामपुर में 26.80 फीसदी, सम्भल में 20.80 फीसदी, फिरोजबाद में 22.40 फीसदी, मैनपुरी में 20.20 फीसदी, एटा में 23 फीसदी, बदायूं में 21.20 फीसदी, आंवला में 20.40 फीसदी, बरेली में 23.20 फीसदी, पीलीभीत में 25.20 फीसदी वोट डाले गए हैं।

सुबह 9 बजे तक मतदान

यूपी के मुरादाबाद 9.9 फीसदी, रामपुर 10 फीसदी, सम्भल 10.80 फीसदी, फिरोजाबाद 8.68 फीसदी, मैनपुरी 10.10 फीसदी, एटा 10.20 फीसदी, बदायूं 11.30 फीसदी, आंवला 10.30 फीसदी और बरेली में 10.60 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।

ये भी पढ़े: यादव लैंड की इन 10 सीटों पर मतदान शुरू, कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

मैनपुरी से सपा संरक्षक मुलायम सिंह अपना आखिरी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं उनके भाई शिवपाल सिंह यादव अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ओर फिरोजाबाद से चुनावी मैदान में हैं, उनके सामने रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव के रूप में बड़ी चुनौती है। चाचा भतीजे के इस लड़ाई में मुलायम परिवार दो हिस्‍सों में बंट गया है।

इस बीच फिरोजाबाद से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शिवपाल यादव ने वोटिंग से पहले अपनी जीत का दावा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने बड़े भाई और सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को वोट देंगे।

शिवपाल ने भतीजे और सपा प्रत्याशी अक्षय यादव पर कहा कि वह चाचा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं तो हारेंगे भी। उन्होंने कहा कि अक्षय यादव को इस क्षेत्र में कोई पसंद नहीं करता है। बीजेपी के प्रत्याशी को कोई जानता भी नहीं है

अक्षय ने शिवपाल के आरोपों पर कहा कि चाचा शिवपाल यादव बीजेपी की B टीम के तौर पर काम कर रहे हैं, लेकिन फिरोजाबाद की जनता उनको नकार देगी। हम इस लोक सभा सीट से 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीतेगें बाकी सारे लोग एक चौथाई वोटों पर ही निपट जायेंगे। नेताजी जब मायावती के साथ जाकर काम कर रहे हैं तो छोटे (शिवपाल यादव) इस तरीके का आरोप लगाकर संस्कार भूल गए हैं।

ईवीएम की शिकायत

मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र की किशनी विधानसभा के कुबेरपुर की बूथ संख्या 19 तथा विधानसभा मैनपुरी की बूथ संख्या 97 से ईवीएम की शिकायत आ रही है। इसके अलावा मैनपुरी के विधान सभा करहल के नवटेङा पोलिंग बूथ संख्या 338 से भी मतदाताओं द्वारा ईवीएम की शिकायत की जा रही है। विधानसभा करहल, मैनपुरी से बूथ संख्या 399 और 400 में ईवीएम की शिकायत आ रही है।

मैनपुरी के विधानसभा किशनी की बूथ संख्या 256 से ईवीएम की शिकायत आ रही है। फ़िरोज़ाबाद के चिलासनी भाग संख्या 26, टूण्डला की मशीन खराब होने से मतदान रुकने की खबर।

इस बीच बदायूं में महागठबंधन के प्रत्‍याशी और सपा नेता धर्मेंद्र यादव की शिकायत पर चुनाव आयोग ने योगी सरकार में मंत्री स्‍वामी प्रसाद मोर्या के घर पर छापा मारा है।


काम नहीं कर रहीं 300 EVM: अब्दुल्ला आजम

यूपी के रामपुर में सपा प्रत्याशी आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने आरोप लगाया है कि यहां 300 से ज्यादा EVM मशीन काम नहीं कर रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस यहां लोगों को धमका रही है और मशीन में खराबी की वजह से वोटिंग काफी धीमी चल रही है। अब्दुल्ला ने आरोप लगाया कि बीजेपी जानती है कि रामपुर से उनके पिता आजम को बड़ी जीत मिलने वाली है और इसी वजह से यहां ईवीएम के साथ गड़बड़ी की जा रही है। हालांकि, रामपुर के डीएम ने आजम के बेटे के आरोप के बेबुनियाद बताया है। उन्‍होंने कहा कि खराब ईवीएम को बदल दिया गया है।

बदायूं लोकसभा क्षेत्र को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है और पिछले 6 लोकसभा चुनाव से सपा इस सीट पर अजेय रही है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव अभी यहां से सांसद हैं और वह लगातार दो बार यहां से जीत हासिल कर रहें हैं। बदायूं में मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

 

 

 

धर्मेंद्र यादव ने की शिकायत

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव चुनाव आयोग से बीजेपी प्रत्याशी की शिकायत की है। आयोग को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, ‘लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी संघमित्रा के पिता उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और इस समय लोकसभा क्षेत्र में डेरा डाले हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का बधाई लोकसभा क्षेत्र में रहना और आवागमन आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।’ उन्होंने मांग की कि स्वामी प्रसाद मौर्या को जिले से बाहर किए जाने का बंदोबस्त किया जाए।

वहीं, सपा उम्मीदवार आजम खान के बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व सांसद जया प्रदा के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के बाद रामपुर लोकसभा सीट पर मुकाबला कांटे का है। इस सीट पर वोटिंग शुरू हो गई है। मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के कारण इस संसदीय सीट पर हर किसी की नजर लगी है।

मायावती की अपील

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज 17वीं लोकसभा चुनने के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी है। समस्त मतदाताओं से अपील है कि वे मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। वोट आपका अमूल्य संवैधानिक अधिकार है जिसके बल पर आप अपनी पसन्द व अपने हितों की सरकार बनाकर अपनी जिन्दगी खुश व खुशहाल बना सकते हैं। देश की 130 करोड़ जनता व खासकर करोड़ों शिक्षित युवाओं व बेरोजगारों को ऐसी गलत सोच वाली बीजेपी सरकार कतई नहीं चाहिए जो उन्हें रोजगार देने के बजाए पकौड़े व चाय बेचने तथा चैकीदारी आदि करने के लिए मजबूर करती हो व वैसी ही घातक जनविरोधी नीति अपनाती हो।’

कोई मूर्ख ही होगा जो इसका जबाब देगा

मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा महासचिव रामगोपाल यादव और पार्टी प्रत्याशी अक्षय यादव ने वोट डाला। रामगोपाल ने इस मौके पर अपने बेटे अक्षय की जीत का दावा करते हुए कहा कि शिवपाल कहीं रेस में नहीं है और इस बार सपा यह सीट दोगुने अंतर से जीतेगी। जब रामगोपाल से पूछा गया कि क्या वह मायावती को प्रधानमंत्री बनते देखने चाहते हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कोई मूर्ख ही होगा जो इसका जबाब देगा। फिर से मायावती के पीएम बनने के सवाल पर यादव ने कहा, “क्या आपने मूर्ख समझ रखा है मुझे”। उन्होंने कहा कि इसका जबाब 23 मई को मिलेगा।

बताते चले कि तीसरे चरण के मतदान में करीब 18.56 करोड़ मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं। चुनाव आयोग ने इसके लिए 2.10 लाख मतदान केंद्र बनाये हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com