स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव का छठा चरण चल रहा है और अगले चरण के बाद 23 मई को नई सरकार की तस्वीर साफ हो जायेगी। अंतिम दौर के लिए नेताओं ने एक बार फिर पूरी ताकत झोंक दी है।
पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी लगातार एक दूसरे को रडार पर ले रहे हैं। दूसरी ओर यूपी की सियासत में घमासान तेज देखने को मिल रहा है। पीएम मोदी ने देवरिया में अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा है कि यहां पर कोई कोयला खाएगा, कोई टेलिफोन में घोटाला करेगा, कोई सेना के साजो सामान में लूट करेगा। यहां तो ऐसे लोग हैं जो ईंट-पत्थर, बालू-रेत, जमीन और ताजमहल और टोंटी तक को नहीं छोड़ते।
दूसरी ओर अखिलेश यादव ने देवरिया में शनिवार को ही बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार आयेंगी तो योगी के घर में ‘चिलम’ और ‘धूम्रपान के पाइपों’ की खोज करवाएंगे।
अखिलेश ने योगी पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगो से योगी ने उनके आधिकारिक निवास से खोई हुई टोंटियों को खोजा था, जब वह सत्ता में आयेगे तो उन्हीं आधिकारियों से योगी के घर में चिलम की खोज करवायेंगे।