न्यूज़ डेस्क
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। देश के सात राज्यों के 51 सीटों पर इस चरण मे वोटिंग हो रही है।
1 बजे तक 40 फीसदी के करीब मतदान
दोपहर 1 बजे तक बिहार में 32% फीसदी, मध्य प्रदेश में 40 फीसदी, राजस्थान में 42 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 50 फीसदी, झारखंड में 46 फीसदी, जम्मू कश्मीर में 11 फीसदी उत्तर प्रदेश 35 फीसदी वोट पड़े हैं। देश की 51 सीटों पर कुल 40 फीसदी के करीब मतदान हुआ है।
10 बजे तक 13 फीसदी वोटिंग
सुबह 10 बजे तक बिहार में 11.51 फीसदी, मध्य प्रदेश में 13 फीसदी, राजस्थान में 14 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 16 फीसदी, झारखंड में 13 फीसदी, उत्तर प्रदेश 10 फीसदी वोट पड़े हैं।
देश की 51 सीटों पर कुल 12.65 फीसदी मतदान हुआ है। बिहार के छपरा और बंगाल के कुछ हिस्सों से वोटिंग के दौरान हिंसा की खबरें भी आईं हैं।
#LokSabhaElections2019 के पांचवें चरण का मतदान
सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत👇 #IndiaElections2019 #GeneralElections2019 #VotingRound5 pic.twitter.com/LvSmRUTVSP
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) May 6, 2019
बिहार में आठ बजे तक औसत मतदान 3.86 प्रतिशत है. वहीं सीतामढ़ी में 5%, मधुबनी में 2.5%, सारण में 4.25%, हाजीपुर में 4%, मुजफ्फरपुर में 3.58% है।
सीतामढ़ी के परिहार के बूथ संख्या 152 का ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है। वहीं छपरा में गरखा विधानसभा के 122 नंबर मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है।
छपरा में तोड़ी EVM
छपरा के सोनपुर विधानसभा के नयागांव मतदान केंद्र संख्या 131 पर EVM को तोड़ दिया गया। पुलिस ने EVM को तोड़ने वाले शख्स रंजीत पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। छपरा क्षेत्र सारण लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है जहां से राजीव प्रताप रूडी (भारतीय जनता पार्टी), चंद्रिका रॉय (राष्ट्रीय जनता दल), श्योजी राम (बहुजन समाज पार्टी) चुनावी मैदान में हैं।
As polling for #Phase5 of #GeneralElections2019 begins, here’s what is at stake today
Graphics courtesy : KBK#LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/x2GO3FU4En
— PIB India (@PIB_India) May 6, 2019
इस चरण में छह केंद्रीय मंत्री की किस्मत दांव पर लगी है। राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला सोमवार को सात राज्यों में 51 सीटों पर होने वाले चुनावों में करीब नौ करोड़ मतदाता करेंगे।
झारखंड की हजारीबाग लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा बीजेपी के उम्मीदवार है। सिन्हा के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा अपनी पत्नी निर्मला सिन्हा के साथ तड़के ही मतदान करने पहुंचे हैं। जयंत सिन्हा के खिलाफ कांग्रेस ने यहां से गोपाल साहू को टिकट दिया है जबकि सीपीआई से भुवनेश्वर प्रसाद मेहता हजारीबाग से चुनाव मैदान में हैं।
बंगाल में फिर चुनावी हिंसा
पश्चिम बंगाल के हुगली के कई बूथों पर ईवीएम खराबी की शिकायतें आ रही हैं। इसके अलावा हावड़ा के कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत है। हावड़ा में बूथ संख्या 289/291/292 पर अभी भी मतदान शुरू नहीं हुआ है। कथित तौर पर ईवीएम और वीवीपीएटी में खामियों की शिकायत है। इस बीच बैरकपुर में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ता भिड़ गए।
पश्चिम बंगाल के बैरक पुर में टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह को पीटने का आरोप लगा है। बंगाल में लगातार चुनावी हिंसा जारी है और वहां बीते चारों चरण में हिंसक झड़प हुई थी। यहां तक की वोटिंग के दौरान सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रिया के काफिले को भी विरोध पक्ष ने निशाना बनाया था। सूबे के हावड़ा और हुगली में ईवीएम खराबी की शिकायतें भी आई हैं।
पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश में 14 सीटों, राजस्थान में 12 सीटों, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में सात-सात सीटों पर चुनाव होंगे, जबकि बिहार में पांच और झारखंड में चार सीटों के लिए चुनाव होना है। जम्मू-कश्मीर के लद्दाख सीट और अनंतनाग सीट के लिए पुलवामा और शोपियां जिलों में चुनाव होना है।
चुनाव आयोग ने 94 हजार मतदान केंद्र तैयार किए हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पांचवें और सबसे छोटे चरण में 8.75 करोड़ मतदाता 674 उम्मीदवारों के भविष्य तय करेंगे। इस चरण के साथ ही 424 सीटों पर चुनाव खत्म हो जाएंगे और शेष 118 सीटों पर 12 मई और 19 मई को चुनाव होंगे।