लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान होने के बाद कांग्रेस ने अपने प्लान में परिवर्तन करते हुए मध्य प्रदेश के गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया है।
लोकसभा चुनाव के एलान से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पश्चिमी यूपी का प्रभारी बनाया था। तब ऐसा चर्चाएं थी कि सिंधिया चुनाव नहीं लडेंगे, बल्कि संगठन को मजबूत करेंगे। लेकिन अब पार्टी ने उन्हें गुना से प्रत्याशी बनाकर सबकों चौंका दिया है। सिंधिया गुना सीट से ही सांसद हैं।
विदिशा वो सीट है जहां से पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी, शिवराज सिंह चौहान प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। फिलहाल 10 साल से यहां से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सांसद हैं।
शैलेंद्र पटेल पूर्व विधायक हैं, लेकिन हाल ही में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में वो इछावर सीट पर हार गए थे। उनकी विदिशा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में शामिल खातेगांव और इच्छावर सीट पर अच्छी पकड़ है। शैलेन्द्र पटेल का जन्म 15 मई 1976 को हुआ था। वो एमकॉम और एलएलबी पास हैं। शैलेन्द्र पटेल हॉकी के राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं।
बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए 7 नए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। कांग्रेस की नई लिस्ट में बिहार, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश और पंजाब के लिए प्रत्याशियों का नाम शामिल है।
मध्य प्रदेश के गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, पंजाब की आनंदपुर साहिब सीट से मनीष तिवारी को टिकट दिया गया है। वहीं मध्य प्रदेश की विदिशा से शैलेंद्र पटेल, पंजाब के संगरूर से केवल सिंह ढिल्लन, बिहार के वाल्मीकि नगर से शाश्वत केदार, जम्मू-कश्मीर के लद्दाख से रिगडिन स्पलबर, मध्य प्रदेश के राजगढ़ से मोना सुस्तानी को टिकट दिया गया है।
बताते चले कि देश में सात चरणों में चुनाव हो रहा है। पहले दौर का मतदान 11 अप्रैल को हो चुका है। इस दौर में 91 सीटों के लिए वोट डाले गए। दूसरे दौर का मतदान 18 अप्रैल को होना है और 97 सीटें दांव पर है।