पॉलिटिकल डेस्क
लगातार दूसरी बार केंद्र की सत्ता पर पकड़ बनाए रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। मिशन 400 को पूरा करने के लिए बीजेपी आलाकमान कई नए चेहरों को टिकट दे रही है। वहीं, सत्ता विरोधी लहर का ज्यादा असर न पड़े, इसलिए बीजेपी अपने कई सांसदों का टिकट काटने से परहेज नहीं कर रही है।
लेकिन इस बीच टिकट कटने और सीट बदले जाने से नाराज कई सांसद और उनके समर्थक अपने पार्टी के लिए ही खतरा बन गए हैं। बीजेपी ने कानपुर से डॉ. मुरली मनोहर जोशी, बाराबंकी से प्रियंका रावत, बलिया सासंद भारत सिंह, हरदोई से अंशुल वर्मा समेत कई सांसदों का टिकट काट कर किसी दूसरे उम्मीदवार को टिकट दिया है, जिसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की है।
कानुपर
कानपुर संसदीय सीट से बीजेपी ने वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का टिकट काट कर सत्यदेव पचौरी को टिकट दिया है। सत्यदेव कानपुर के गोविंद नगर निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य भी हैं। टिकट कटने से नाराज मुरली मनोहर जोशी ने कानपुर के वोटरों के नाम से एक खत लिखा और अपनी नारजगी जाहिर की है। जिसके बाद कानपुर में बीजेपी के दो फाड़ हो गए हैं।
हरदोई
हरदोई से बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा ने टिकट कटने के बाद पार्टी से इस्तीफा देकर सपा ज्वॉइन कर लिया है। अंशुल ने पीएम नरेंद्र मोदी की “मैं हूं चौकीदार” मुहिम पर तंज कसते हुए पार्टी प्रदेश कार्यालय में तैनात चौकीदार को अपना त्यागपत्र सौंपा। बीजेपी ने हरदोई से अब पूर्व सांसद जय प्रकाश रावत को प्रत्याशी बनाया है। टिकट कटने के बाद हरदोई संसदीय क्षेत्र में पार्टी के कार्यकर्ताओं के तीखी बहस हुई। अंशुल ने कहा कि मेरा टिकट कटने का कारण मेरा अनुसूचित जाति का होना है।
आगरा
आगरा लोकसभा सुरक्षित सीट से टिकट कटने के बाद परेशान चल रहे एससी आयोग अध्यक्ष और सांसद रामशंकर कठेरिया को इटावा से बीजेपी उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने आगरा से कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल को टिकट दिया है, जिसके बाद पार्टी के कार्यकर्ता नाराज हो गए हैं।
बिहार – पटना साहिब
बिहार के पटना साहिब से बीजेपी ने मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काट कर मोदी कैबिनेट में मंत्री रविशंकर प्रसाद को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा का पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने की चर्चा चल रहीं हैं। वहीं, दूसरी ओर राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा भी पटना साहिब से टिकट की मांग कर रहे हैं। इस सीट के लिए पटना एयरपोर्ट पर आर के सिन्हा और रविशंकर प्रसाद के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई।
ओडिशा- बारगढ़ सीट
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष चौहान ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बीजेपी के सीनियर नेता सुभाष चौहान ने ओडिशा की बारगढ़ सीट से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी द्वारा टिकट देने से इनकार किए जाने से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया। चौहान 2014 लोकसभा चुनाव में बारगढ़ सीट से बीजेपी कैंडिडेट थे। बता दें कि बीजेपी ने इस बार बारगढ़ लोकसभा सीट से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश पुजारी को चुनाव मैदान में उतारा है, जो पिछले चुनाव में संबलपुर सीट से प्रत्याशी थे।