स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव के नतीजे कल आने हैं। ऐसे में बीजेपी खुश है कि वह सरकार दोबारा बनाने जा रही है लेकिन एग्जिट पोल कितने सच होते इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।
उधर चुनाव नतीजे आने से पहले ही विपक्ष पूरी तरह से डरा हुआ नजर आ रहा है। अगर एग्जिट पोल सही हुए तो कांग्रेस और विपक्ष को एक बार फिर मायूस होना पड़ेगा। इस बीच सपा-बसपा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। बसपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती चुनावी नतीजे से एक दिन पूर्र्व पीएम बनने का सपना देख रही है।
जानकारी के मुताबिक अगर बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो तीसरे मोर्चा की सरकार बनती है, ऐसी सूरत में मायावती पीएम बनने का ख्वाब संजोये बैठी है। हालांकि इसको लेकर अब केवल कयास लगाये जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बसपा सुप्रीमो पीएम बनने की इच्छा जाहिर कर चुकी है।